Border 2 Teaser First Review: जानिए 2 मिनट के टीजर में क्या-क्या? कितना कमाएगी सनी देओल की फिल्म?

Published : Dec 16, 2025, 01:24 PM IST
Border 2 Teaser Review

सार

Border 2 Teaser Review: दर्शकों ने सनी देओल की दमदार वापसी, वरुण धवन के सीरियस सोल्जर अवतार और दिलजीत दोसांझ की इमोशनल गहराई की जमकर तारीफ की है। 2 मिनट के टीजर को रियल वॉर विजुअल्स, जोरदार डायलॉग्स  देखने और सुनने को मिल रहे हैं।

दर्शक सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया से पहले थिएटर्स में आ चुका है। इसके साथ ही टीजर का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। एक X यूजर ने थिएटर में 'बॉर्डर 2' का टीजर देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ़ की है। उनकी मानें तो यह टीजर 2 मिनट है और बेहद शानदार है। उन्होंने डायरेक्टर अनुराग सिंह की इस वॉर ड्रामा फिल्म की खासियत भी शेयर की है। साथ ही यह इसकी अनुमानित कमाई के आंकड़े भी शेयर किए हैं।

कैसा है ‘बॉर्डर 2’ का टीजर?

यूट्यूबर, फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड न्यूज से अपने फॉलोअर्स को वाकिफ कराने वाले रवि चौधरी ने X पर 'बॉर्डर 2' के टीजर का रिव्यू किया है। उन्होंने लिखा है, "अभी-अभी बॉर्डर 2 का 2 मिनट का टीजर देखा और यह धांसू है। सनी देओल उसी दमदार अंदाज़ में लौटे हैं। सिर्फ शोर मचाने के लिए नहीं, बल्कि अथॉरिटी, एक्सपीरियंस और देशभक्ति की ताकत के साथ। उनकी मौजूदगी भर टीजर को उठा देती है।"

 

 

रवि ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "वरुण धवन शार्प, फोकस्ड और युद्ध के लिए तैयार दिख रहे हैं। वे एक ऐसे सैनिक के रूप में हैं, जो ड्यूटी से प्रेरित हैं, दिखावे से नहीं। यह उनके सबसे सीरियस और संयमित परफॉर्मेंस साबित हो सकता है। दिलजीत दोसांझ इमोशनल गहराई और शांत ताकत लाते हैं। उनका किरदार ज़मीन से जुड़ा, इंसानियत वाला और असली लगता है। वे युद्ध की कहानी पर बनी इस फिल्म का दिल हैं। अहान शेट्टी युवा खून को दर्शा रहे हैं।कच्चे, निडर और जल्दबाज़। उनका किरदार कुर्बानी, ग्रोथ और साहस दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है।"

'बॉर्डर 2' के 2 मिनट के टीजर में और क्या?

रवि चौधरी ने 'बॉर्डर 2' के दो मिनट के टीजर की खासियत बताते हुए 5 पॉइंट बताये हैं, जो इस प्रकार हैं:-

  1. दमदार डायलॉग्स
  2. रोंगटे खड़े कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक
  3. रियल वॉर विजुअल्स
  4. स्ट्रॉन्ग इमोशनल अंडरकट
  5. दिखावे से नहीं, बल्कि गरिमा के साथ दिखाया गया नॉस्टैल्जिया

उन्होंने अंत में लिखा है कि यह फिल्म पैसों के लिए बनी नहीं लगती, बल्कि भूत और वर्तमान दोनों समय के सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि लगती है। वे लिखते हैं, “बॉर्डर 2 अगर इसी टोन को बनाए रखती है तो यह सबसे दमदार वॉर फिल्मों में से एक हो सकती है। 2000 करोड़ लोड हो रहे हैं।”

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

अक्षय कुमार इस डायरेक्टर संग 15 साल बाद करेंगे कॉमेडी फिल्म, स्क्रिप्ट रेडी-शूटिंग जल्दी
माथे पर तिलक, गले में तुलसी माला पहने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे विराट-अनुष्का, देखें VIDEO