
दर्शक सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' के टीजर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, जो सोशल मीडिया से पहले थिएटर्स में आ चुका है। इसके साथ ही टीजर का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। एक X यूजर ने थिएटर में 'बॉर्डर 2' का टीजर देखने के बाद इसकी जमकर तारीफ़ की है। उनकी मानें तो यह टीजर 2 मिनट है और बेहद शानदार है। उन्होंने डायरेक्टर अनुराग सिंह की इस वॉर ड्रामा फिल्म की खासियत भी शेयर की है। साथ ही यह इसकी अनुमानित कमाई के आंकड़े भी शेयर किए हैं।
यूट्यूबर, फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड न्यूज से अपने फॉलोअर्स को वाकिफ कराने वाले रवि चौधरी ने X पर 'बॉर्डर 2' के टीजर का रिव्यू किया है। उन्होंने लिखा है, "अभी-अभी बॉर्डर 2 का 2 मिनट का टीजर देखा और यह धांसू है। सनी देओल उसी दमदार अंदाज़ में लौटे हैं। सिर्फ शोर मचाने के लिए नहीं, बल्कि अथॉरिटी, एक्सपीरियंस और देशभक्ति की ताकत के साथ। उनकी मौजूदगी भर टीजर को उठा देती है।"
रवि ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, "वरुण धवन शार्प, फोकस्ड और युद्ध के लिए तैयार दिख रहे हैं। वे एक ऐसे सैनिक के रूप में हैं, जो ड्यूटी से प्रेरित हैं, दिखावे से नहीं। यह उनके सबसे सीरियस और संयमित परफॉर्मेंस साबित हो सकता है। दिलजीत दोसांझ इमोशनल गहराई और शांत ताकत लाते हैं। उनका किरदार ज़मीन से जुड़ा, इंसानियत वाला और असली लगता है। वे युद्ध की कहानी पर बनी इस फिल्म का दिल हैं। अहान शेट्टी युवा खून को दर्शा रहे हैं।कच्चे, निडर और जल्दबाज़। उनका किरदार कुर्बानी, ग्रोथ और साहस दिखाने के लिए डिजाइन किया गया है।"
रवि चौधरी ने 'बॉर्डर 2' के दो मिनट के टीजर की खासियत बताते हुए 5 पॉइंट बताये हैं, जो इस प्रकार हैं:-
उन्होंने अंत में लिखा है कि यह फिल्म पैसों के लिए बनी नहीं लगती, बल्कि भूत और वर्तमान दोनों समय के सैनिकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि लगती है। वे लिखते हैं, “बॉर्डर 2 अगर इसी टोन को बनाए रखती है तो यह सबसे दमदार वॉर फिल्मों में से एक हो सकती है। 2000 करोड़ लोड हो रहे हैं।”