
अक्षय कुमार लगातार फिल्मों में एक्टिव हैं। इस साल भी वे करीब 5 फिल्मों में नजर आए। वहीं, आने वाले वक्त में भी उनकी कई धमाकेदार फिल्में रिलीज होने वाली है। इन्हीं में उनकी एक नई फिल्म ओर जुड़ गई है। बताया जा रहा है कि लगभग 15 सालों के बाद वे पॉपुलर डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं। अक्षय-अनीस की जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। दोनों की जोड़ी को एक बार साथ देखने के लिए फैन्स काफी बेताब है। आइए, जानते हैं इस फिल्म के बारे में...
हाल ही में मिड-डे से बात करते हुए डायरेक्टर अनीस बज्मी ने कन्फर्म किया है कि वे एक बार फिर अक्षय कुमार के साथ काम करने जा रहे हैं। उन्होंने अक्षय के साथ वाली फिल्म के बारे में बताया कि ये एक कॉमेडी जोनर की मूवी होगी। वे फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं, जो काफी हद तक पूरी भी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अगर चीजें उनके प्लान के हिसाब से रही तो इस मूवी की शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी। खबरों की मानें तो ये फिल्म तेलुगु एक्शन कॉमेडी फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम का रीमेक है। इस बारे में पूछे जाने पर अनीस ने ज्यादा बातें शेयर नहीं की। अनीस के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार फिल्म भूल भुलैया 3 डायरेक्ट की थी। इसमें कार्तिक आर्यन, विद्या बालन,तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, संजय मिश्रा, राजपाल यादव लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
ये भी पढ़ें... 28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई सारी फिल्में पाइनलाइन में हैं। इनमें एक्शन थ्रिलर के साथ हॉरर और कॉमेडी फिल्में भी मौजूद है। वे वेलकम टू द जंगल, हैवान, भूत बंगला, भूल भुलैया 4 सहित कई फिल्मों में नजर आएंगे। उनकी कुछ फिल्में 2026 में रिलीज होगी। बता दें कि अक्षय आखिरी बार फिल्म जॉली एलएलबी 3 में नजर आए थे। 120 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 166.06 करोड़ का बिजनेस किया था। डायरेक्टर सुभाष कपूर की इस फिल्म में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें... करीना कपूर की इस चीज से सैफ अली खान को होती है जलन, सालों बाद किया बड़ा खुलासा