बॉक्स ऑफिस पर बजा 'हनु मान' का डंका, रिलीज के दूसरे दिन किया जबरदस्त कलेक्शन

फिल्म 'हनु मान' को कई बड़ी फिल्मों के बीच अच्छी ओपनिंग मिली है। बॉक्स ऑफिस पर 'हनु मान' का कलेक्शन जबरदस्त रहा। पहले और दूसरे दिन फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है। 

Yatish Srivastava | Published : Jan 14, 2024 8:08 AM IST / Updated: Jan 14 2024, 01:39 PM IST

बॉलीवुड।  राम मंदिर उद्घाटन की तैयारियों के बीच फिल्म 'हनु मान' रिलीज हुई है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। 12 जनवरी को करीब 6 फिल्में रिलीज हुई थीं जिसमें हनु मान भी एक थी। यह काफी लो बजट फिल्म थी लेकिन बावजूद इसके लोगों ने मूवी को पसंद किया है। कई लोग बच्चों को लेकर हनु मान मूवी दिखाने के लिए थियेटर पहुंचे थे।

प्रशांत वर्मा के जबरदस्त डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हालांकि गिनती के ही सिनेमाघरों में स्थान मिला लेकिन बावजूद इसके फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग के साथ बढ़िया कमाई की है। फिल्म दर्शकों को सिनेमा हॉल तक लाने में कामयाब रही।  

Latest Videos

पढ़ें Ira के रिसेप्शन में उमड़ा बॉलीवुड, 32 PICS में देखें कौन-कौन पहुंचा?

'हनु मान' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन  
हनु मान काफी लो बजट मूवी है फिर भी इसका कलेक्शन दो दिन में बेहतर रहा। बॉक्स ऑफिस पर हनु मान के डे वन के कलेक्शन की बात की जाए तो यह 8.05 करोड़ रुपये रहा है। वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 20 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं फिल्म का दूसरे दिन का भी कलेक्शन शानदार रहा है। फिल्म ने दूसरे दिन भारत में 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। मकरसंक्रांति पर्व होने पर अवकाश के दिन इसका कलेक्श और बढ़ सकता है।

हैदराबाद के यूथ ने कम बजट में इमेज ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स दिए
फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा ने बताया कि 'हनु मान' फिल्म में एक और खास बात है इसके स्पेशल इफेक्ट जो कि बेहद शानदार है। बताया कि फिल्म के शानदार कंप्यूटर इमेजिंग ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स को हैदराबाद में काम करने वाले कुछ यूथ ने मिलकर काफी कम बजट में तैयार किया है। फिल्म की कहानी जहां खत्म होती है वह इसके सीक्वल फिल्म 'जय हनुमान' के जल्द आने का इशारा करती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया