कौन बनेगा अजय देवगन की Raid 2 में खूंखार विलेन, पहले भी निगेटिव रोल कर हुआ फेमस

Published : Jan 12, 2024, 03:45 PM ISTUpdated : Jan 12, 2024, 03:46 PM IST
Riteish Deshmukh Villian In Raid 2

सार

Riteish Deshmukh Villian In Raid 2. अजय देवगन एक बार फिर स्क्रीन पर छापामारी करते नजर आएंगे। दरअसल, उनकी फिल्म रेड का सीक्वल रेड 2 आ रहा, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। अब खबर है कि फिल्म रितेश देशमुख विलेन का रोल प्ले करेंगे। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी फिल्म रेड 2 (Raid 2) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई थी कि उन्होंने 6 जनवरी से मुंबई में फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। आपको बता दें कि इसी फिल्म को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि अजय की रेड 2 में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे। वैसे, रितेश पहले भी निगेटिव रोल कर लाइमलाइट बटोर चुके हैं।

अजय देवगन की Raid 2 का अपडेट

अजय देवगन सबसे बिजी स्टार्स में से एक हैं, उनकी कुछ अपकमिंग फिल्में लाइनअप हैं और इन्हीं में से एक Raid 2 है। अजय ने निर्देशक राजकुमार गुप्ता मच अवेटेड फिल्म रेड 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। इस थ्रिलर में फीमेल लीड के तौर पर उनके साथ वाणी कपूर हैं। मेकर्स ने 15 नवंबर, 2024 को रिलीज डेट घोषित की। फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा दिल्ली, यूपी और राजस्थान में होगी। कुछ दिनों पहले अजय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सेट से फोटोज पोस्ट पर लिखा था- "नया मामला, नई शुरुआत! #रेड2 ऑफिशियली शुरू हो गई। मुहूर्त शॉट के लिए धन्यवाद @raviteja_2628। 15 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में।"

अजय देवगन-रितेश देशमुख में टक्कर

फिल्म रेड 2 से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इस फ्रेंचाइजी फिल्म में लीड हीरो और विलेन के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। अजय देवगन आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक के रोल में दिखेंगे। वैसे, अजय और रितेश की जोड़ी पहले टोटल धमाल कॉमेडी में देखी जा चुकी है।

रेड 2 का बारे में

सूत्र का कहना है कि रेड 2, रेड की दुनिया की तरह ही होगी लेकिन इस बार ड्रामा और रोमांच पहले भाग से दोगुना होगा। यह रियल लाइफ घटनाओं से प्रेरित होगी,लेकिन राजकुमार गुप्ता इसे अपने तरीके से पेश करेंगे, जिसकी परमिशन उन्होंने ली है। अजय और रितेश का आमना-सामना दर्शकों को खूब पसंद आने वाला है क्योंकि काफी समय बाद दो ताकतवर हीरो-विलेन की लड़ाई देखने मिलेगी।

ये भी पढ़ें...

2024 में बॉक्स ऑफिस पर बजेगा 8 STAR KID का डंका, 1 नवाबों के खानदान से

बॉक्स ऑफिस हिलाने इस तरह किया प्रभास ने ऐलान, Kalki 2898 AD डेट रिवील

देश की सबसे मुनाफे वाली मूवी के आगे गदर-धूम 2 फेल, होश उड़ाएगा प्रॉफिट

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
National Youth Day: मालामाल हैं बॉलीवुड के ये 7 स्टार किड, जानें एक-एक की संपत्ति