Merry Christmas Review: हर सीन में जबरदस्त सस्पेंस-थ्रिलर, दमदार है कैटरीना कैफ की फिल्म की कहानी

Published : Jan 12, 2024, 10:18 AM IST
katrina kaif vijay sethupathi film merry christmas review

सार

Merry Christmas Review: कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस शुक्रवार को सिनेमाघर में रिलीज हुई। फिल्म सस्पेंस-थ्रिलर से भरी पड़ी है और इसका हर सीन जबरदस्त है। बता दें कि फिल्म को श्रीराम राधवन ने डायरेक्ट किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की मोस्ट अवेटेड फिल्म मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। डायरेक्टर श्रीराम राघवन की फिल्म थ्रिलर-ड्रामा से भरी पड़ी है। फिल्म का हर सीन धमाकेदार है और सस्पेंस से भरा है। हालांकि, मूवी का क्लाइमैक्स थोड़ा कमजोर नजर आया। आपको बता दें कि विजय सेतुपति के साथ कैटरीना कैफ की यह पहली फिल्म है। कैटरीना 2023 में सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थी। आइए जानते हैं कैसी है कैटरीना-विजय की मेरी क्रिसमस है...

कैसी है मेरी क्रिसमस की कहानी

फिल्म की कहानी शुरू होती है एल्बर्ट (विजय सेतुपति) से, जो तकरीबन 7 साल बाद अपने घर वापस लौटता है और बताता है कि वह दुबई में था हालांकि, असलियत कुछ और होती है। मेरी क्रिसमस की कहानी का बैकग्राउंड उस वक्त का है जब मुंबई को बम्बई कहा जाता था। फिल्म में आगे दिखाया कि क्रिसमस का त्योहार है और एल्बर्ट खुद को फ्रेश करने और अपना मूड ठीक करने के लिए एक क्लब में जाता है। यहां उसकी मुलाकात मारिया (कैटरीना कैफ) से होती है। मारिया वो है, जिसे उसका ब्वॉयफ्रेंड उसे और उसकी बेटी को छोड़कर चला गया है। क्लब के बाद दोनों की दोबारा मुलाकात होती है और धीरे-धीरे दोनों में बातचीत शुरू होती है। मारिया एक अजनबी, जिससे अभी-अभी मिली है, उसे अपने घर लाती है। अब इसके बाद असली कहानी शुरू होती है और इसमें कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं। इसके बाद शुरू होता है क्राइम-थ्रिलर और सस्पेंस का खेल। आखिर क्या होता है मारिया के साथ, क्या वह एल्बर्ट को पहचान पाती है, दोनों किस तरह के क्राइम में फंसते हैं, क्या होता क्रिसमस वाली रात को.. अगर यह सब जानना है तो आपको फिल्म देखने पड़ेगी।

कैसा है मेरी क्रिसमस में श्रीराम राघवन का डायरेक्शन

मेरी क्रिसमस फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने क्रिसमस नाइट को एक क्राइम थ्रिलर कहानी के रूप में पेश किया है। हालांकि, फिल्म को देखकर कई जगह ऐसा लगता है कि इसकी कहानी को जबरन खींचा गया है। कहानी की शुरुआत जरूर बोर करती है लेकिन बाद में इसमें आए मोड़ फिल्म देखने वालों में दिलचस्पी बढ़ा देते हैं। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी दमदार है कि हर सीन के बाद इसके आने वाले सीन को देखने का दर्शकों को इंतजार रहा।

मेरी क्रिसमस में अदायगी

फिल्म मेरी क्रिसमस में स्टार्स की अदायगी की बात करें तो साउथ स्टार विजय सेतुपति एक बार फिर छा गए हैं। उन्होंने हर सीन में अपना बेस्ट दिया है। उनकी अदायगी ने लोगों को बांधकर रखा। वहीं, बात कैटरीना कैफ की करें तो उनकी एक्टिंग में काफी कुछ नया और इम्प्रूवमेंट देखने को मिला। हालांकि, उनसे और बेहतर करने की उम्मीद है। संजय कपूर और विनय पाठक को स्क्रीन स्पेस कम मिला फिर भी उन्होंने अपने किरदार को बखूबी निभाया।

मेरी क्रिसमस का बैकग्राउंड म्यूजिक

बात फिल्म मेरी क्रिसमस के बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमेट्रोग्राफी की करें तो यह एक सस्पेंस फिल्म के हिसाब काफी शानदार रहा। वहीं, फिल्म की कहानी में कुछ कमियां है, जिन्हें सही किया जा सकता था। फिल्म का क्राइमैक्स थोड़ा कमजोर रहा, जो और मजबूत बनाया हो सकता था। हालांकि, कहानी दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही।

ये भी पढ़ें...

नई नवेली दुल्हन आमिर खान की बेटी का हाल देख उड़े होश, बेकाबू हुए सभी

इतने अमीर हैं RAMAYAN के राम, जानें अरुण गोविल से जुड़े 9 UNKNOWN FACT

खूंखार विलेन बन 3 साउथ स्टार हिलाएंगे हिंदी बॉक्स ऑफिस,1 का बजट 700 CR

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Mardaani 3 Trailer Release: महिला विलेन से आमने-सामने भिड़ेंगी रानी मुखर्जी
मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट