Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय कुमार ने दी बिग अपडेट, बताया कितने दिन बाद रिलीज होगी फिल्म

Bade Miyan Chote Miyan Release Date: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर मूवी का फोटो शेयर कर बताया कि यह 10 अप्रैल को ईद पर रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के लिए 2023 खास नहीं रहा, लेकिन 2024 में वे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की तैयारी की में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां (Bade Miyan Chote Miyan) को लेकर बिग अपडेट शेयर की है। अक्षय ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ वाली फोटो पोस्ट कर बताया कि फिल्म 10 अप्रैल 2024 की ईद के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) हैं।

क्या लिखा अक्षय कुमार ने पोस्ट में

Latest Videos

अक्षय कुमार ने फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की पोस्ट शेयर कर लिखा- बड़े मियां छोटे मियां से मिलने का समय हो गया है और कम.. बस 3 महीने। सिनेमाघरों में होगी मुलाकात, #BadeMiyanChoteMiyanOnEid2024 #BadeMiyanChoteMiyan. उनकी पोस्ट पर सबसे पहले टाइगर श्रॉफ की मां आयशा ने रिएक्ट किया। वहीं, कई फैन्स ने भी अक्षय की पोस्ट पर कमेंट्स किए। ज्यादातर ने लिखा कि इस फिल्म को देखने का इंतजार नहीं कर सकते। अली अब्बास जफर की फिल्म को वासु भगनानी और जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को जबरदस्त एक्शन मोड में देखा जा सकेगा।

 

 

खतरनाक लुक में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ

अक्षय कुमार ने जो इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है, उसमें उनका और टाइगर श्रॉफ का खतरनाक लुक देखने को मिल रहा है। दोनों मिलिट्री प्रिंट की पैंट और मैचिंग कलर की टी-शर्ट कैरी कर रखी है। इसके साथ दोनों गॉगल्स लगाए पोज देते दिख रहे हैं। फोटो के बैकग्राउंड में बड़ा सा मैदान और एक हेलीकॉप्टर खड़ा दिख रहा है। वहीं, टाइगर, अक्षय के कंधे पर हाथ रखकर अपने डोले-शोले दिखा रहे हैं।

बड़े मियां छोटे मियां के बारे में

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की बात करें तो फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। फिल्म में अक्षय-टाइगर के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, आलिया एफ, रोनित रॉय, जुगल हंसराज, अनिल धवन सहित अन्य स्टार्स हैं।

ये भी पढ़ें...

देश की सबसे बड़ी फिल्मी फैमिली, इतने सुपरस्टार्स और संपत्ति 6000 करोड़

उदयपुर की इस होटल में आमिर की बेटी का वेडिंग डिनर, 1 रोटी की कीमत इतनी

क्यों बार-बार बदल रही प्रभास की Kalki 2898 AD की डेट, 600 Cr दांव पर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना