
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 2023 में अपनी फिल्म पठान और जवान से बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल किया और बॉलीवुड में ना टूटने वाला इतिहास रच डाला। वहीं, हाल में वह एक इवेंट में शामिल हुए। इस आयोजन में डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) भी मौजूद थे। शाहरुख ने इस दौरान मणि रत्नम से एक ऐसी रिक्वेस्ट कर डाली जो तेजी से वायरल हो रही है। इवेंट में शाहरुख ने मजाकियां अंदाज में मणि रत्नम से अपनी फिल्म में लेने की रिक्वेस्ट की। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि अगर वे उन्हें अपनी फिल्म में लेंगे तो वह प्लेन पर भी छैया-छैया.. गाने पर डांस करने के लिए तैयार हैं।
जानें क्या बोले शाहरुख खान
इवेंट में शाहरुख खान ने डायरेक्टर मणि रत्नम से कहा- "मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं, मैं आपसे गुजारिश कर रहा हूं और हर बार आपसे मेरे साथ एक फिल्म करने के लिए कहता हूं। मैं वादा करता हूं अगर आप हां कहते हैं तो इस बार मैं प्लेन के ऊपर छैया छैया डांस करूंगा।" शाहरुख की रिक्वेस्ट पर मणि रत्नम ने शानदार जवाब दिया। उन्होंने कहा- जब शाहरुख प्लेन खरीद लेंगे तो मैं उनके साथ फिल्म कर लूंगा। मणि का जवाब सुनते ही शाहरुख ने तुरंत कहा- मणि जिस तरह से मेरी फिल्में काम कर रही है, प्लेन खरीदना बड़ी बात नहीं है। इस पर मणिरत्नम ने मजाक करते हुए कहा- चिंता मत करों, मैं इसे जमीन पर लाऊंगा।
2023 रहा शाहरुख खान के नाम
आपको बता दें कि साल 2023 शाहरुख खान के नाम रहा। जनवरी 2023 को उनकी पहली फिल्म पठान रिलीज हुई और इसमें बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। फिल्म ने 1050 करोड़ रुपए कमाए। फिर सितंबर 2023 में शाहरुख की दूसरी फिल्म जवान रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। फिल्म ने 1148 करोड़ का बिजनेस किया। दिसंबर 2023 में शाहरुख की डंकी रिलीज हुई। हालांकि, डंकी उतना कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कलेक्शन अच्छा रहा। अब कहा जा रहा है कि शाहरुख विशाल भारद्वाज और सुजॉय घोष के साथ फिल्में कर सकते है।
ये भी पढ़ें...
450 CR की Pushpa 2 का सामने आया धांसू अपडेट, 1 चैलेंज ने उड़ा डाले होश
RAMAYAN की सीता दीपिका चिखलिया ने शेयर की ऐसी फोटो, देखते ही उड़े होश
दुनिया में 2023 में सबसे ज्यादा सर्च हुई मूवी लिस्ट में देश की सिर्फ 3