Brand icon awards : साजिद खान ने सुबुंल तौकीर खान के साथ स्टेज पर की शरारत, बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिखाई आंखें

Published : Apr 14, 2023, 09:10 PM IST
Sajid Khan,Subul Tauqeer Khan

सार

साजिद खान और सुबुंल तौकीर खान Brand icon awards में साथ- साथ नज़र आए। इस दौरान साजिद खान ने सुबुंल तौकीर खान के साथ शरारत करते देखे गए। उन्होंने स्टेज पर ही सुबुंल की आखों पर को Brand icon awards की प्लेट से कवर कर दीं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sajid Khan did mischief on stage with Subul Tauqeer Khan । बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) अक्सर अपनी को-एक्ट्रेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट के साथ उनकी कैमेस्ट्री चुनिंदा पार्टीसिपेंटस के साथ ही ठीक- ठाक रही थी । संबुल तौकीर खान के साथ बिग बॉस हाउस में उनकी खूब पटती थी। हालांकि कुछ मौकों पर मतभेद भी हुए। अब जबकि बिग बॉस का किताब एमसी स्टेन के नाम हो गया है तो बाकि सभी लोग बीबी हाउस से बाहर आकर नॉर्मल लाइफ बिता रहे हैं।

साजिद खान ने की संबुंत से शरारात

साजिद खान और सुबुंल तौकीर खान Brand icon awards में साथ- साथ नज़र आए। इस दौरान साजिद खान ने सुबुंल तौकीर खान के साथ शरारत करते देखे गए। उन्होंने स्टेज पर ही सुबुंल की आखों पर को Brand icon awards की प्लेट से कवर कर दी । उनकी इस हरकत से तो एक बार एक्ट्रेस चौंक गई। उन्होंने इसके लिए साजिद को आंखें भी दिखाई । हालांकि ये दोनों के बीच एक फनी मोमेंट था। इसके बाद दोनों हंसी मजाक करते हुए आगे बढ़ गए।

 

 

 

अपडेट जारी है…

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!