Brand icon awards : साजिद खान ने सुबुंल तौकीर खान के साथ स्टेज पर की शरारत, बिग बॉस कंटेस्टेंट ने दिखाई आंखें

साजिद खान और सुबुंल तौकीर खान Brand icon awards में साथ- साथ नज़र आए। इस दौरान साजिद खान ने सुबुंल तौकीर खान के साथ शरारत करते देखे गए। उन्होंने स्टेज पर ही सुबुंल की आखों पर को Brand icon awards की प्लेट से कवर कर दीं ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sajid Khan did mischief on stage with Subul Tauqeer Khan । बॉलीवुड फिल्म मेकर साजिद खान (Sajid Khan) अक्सर अपनी को-एक्ट्रेस की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' में कंटेस्टेंट के साथ उनकी कैमेस्ट्री चुनिंदा पार्टीसिपेंटस के साथ ही ठीक- ठाक रही थी । संबुल तौकीर खान के साथ बिग बॉस हाउस में उनकी खूब पटती थी। हालांकि कुछ मौकों पर मतभेद भी हुए। अब जबकि बिग बॉस का किताब एमसी स्टेन के नाम हो गया है तो बाकि सभी लोग बीबी हाउस से बाहर आकर नॉर्मल लाइफ बिता रहे हैं।

साजिद खान ने की संबुंत से शरारात

Latest Videos

साजिद खान और सुबुंल तौकीर खान Brand icon awards में साथ- साथ नज़र आए। इस दौरान साजिद खान ने सुबुंल तौकीर खान के साथ शरारत करते देखे गए। उन्होंने स्टेज पर ही सुबुंल की आखों पर को Brand icon awards की प्लेट से कवर कर दी । उनकी इस हरकत से तो एक बार एक्ट्रेस चौंक गई। उन्होंने इसके लिए साजिद को आंखें भी दिखाई । हालांकि ये दोनों के बीच एक फनी मोमेंट था। इसके बाद दोनों हंसी मजाक करते हुए आगे बढ़ गए।

 

 

 

अपडेट जारी है…

Share this article
click me!

Latest Videos

'दायरे में रहकर...हासिल करेंगे' Eid-Al-fitr पर AIMIM चीफ Asaduddin Owaisi ने अदा की Namaz
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद