Cannes 2025: Palme dOr किसके नाम? ईरानी फ़िल्म का जलवा!

Published : May 25, 2025, 07:25 PM ISTUpdated : May 25, 2025, 07:35 PM IST
Cannes Film Festival 2025

सार

कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल 2025 में ईरानी फ़िल्म 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' ने पाल्मे डी'ओर अवॉर्ड जीता। जफ़र पनाही की इस फ़िल्म ने सबको चौंका दिया। जानिए कौन सी फ़िल्में रहीं टॉप पर।

Cannes Film Festival 2025 : 2025 कान्स फिल्म फेस्टिवल का समापन हो गया है। इसमें दुनिया भर के सिलेक्टेड स्टार्स ने पार्टीसिपेट किया। फेस्टिवल में बॉलीवुड स्टार भी शिरकत करने पहुंचे थे। यहां कई शानदार फिल्मों का प्रदर्शन किया गया । यहां हम आपको टॉप अवॉर्ड पाल्मे डी’ अवार्ड की जानकारी शेयर कर रहे हैं।

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में कॉम्पीटिशन में शामिल फिल्मों के लिए फ्रांसीसी एक्ट्रेस जूलियट बिनोचे को जूरी का नेतृत्व सौंपा गया था। इस कमेटी में हॉलीवुड एक्टर हैल बेरी और जेरेमी स्ट्रॉन्ग, इटली के स्टार अल्बा रोहरवाचर, फ्रांसीसी-मोरक्कन राइटर लीला स्लीमानी और प्रोड्यूसर, डायरेक्टर डियोडो हमादी, होंग सांग-सू, पायल कपाड़िया और कार्लोस रेयागदास को शामिल किया गया था।

Palme d'Or Award

ईरान के डायरेक्टर जाफर पनाही ने फिल्म 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर अवार्ड जीता है। ये 5 ईरान के आम लोगों की कहानी है, जो लंबा वक्त जेल में बिताता हैं। इसके बाद वे ऐसे शक्स के खिलाफ खड़े होते हैं, जो उन्हें जेल में प्रताड़ित करने के लिए जिम्मेदार था।

पाल्मे डी'ओर अवार्ड जीतने के बाद जाफर ने ईरानियों ने एकजुट होने की अपील की है। उन्होंने एक संदेश में कहा, ' मेरे देशवासियो हमें मिलकर काम करना चाहिए। हम कैसे परिधान पहने,, हमें क्या करें, क्या ना करें, ये हमें तय करने की फ्रीडम होना चाहिए। हमारे पर्सनल मेटर को भी कोई दूसरा डिसाइड करें ऐसा तो कतई नहीं होना चाहिए। जाफर ने आगे कहा कि ' फिल्में समाज का आइन है। . किसी को यह बताने का अधिकार नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए या क्या नहीं करना चाहिए.' 64 साल के जाफर ने जेल में अपने मैं ने अपने एक्सपीरिएंस पर ये स्क्रिनप्ले लिखा है। दरअसल जाफर पर साल 2010 में मूवी मेकिंग बनाने पर बैन लगा दिया था। वे दो बार जेल यात्रा कर चुके हैं। .

Grand Prix Award

नॉर्वेजियन फिल्म मेकर जोआचिम ट्रायर की मूवी 'सेंटीमेंटल वैल्यू' रनरअप बनी है। उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड दिया गया है, जो कान्स फिल्म फेस्टीवल का दूसरा सबसे बड़ा अवार्ड है।

jury award

फेस्टिवल में तीसरा बेस्ट जूरी अवॉर्ड मास्चा शिलिंस्की को 'साउंड ऑफ फॉलिंग' के लिए और ओलिवर लैक्स को 'सिरत' के लिए ज्वाइंट जूरी अवॉर्ड दिया गया है।

अन्य स्पेशल अवार्ड -

Best Screenplay Award : क्लेबर मेंडोंका फिल्हो को ओ एजेंटे सेक्रेटो (द सीक्रेट एजेंट) के लिए बे

Jury Special Award : चीनी फिल्म मेकर बी गैन ने 'कुआंग ये शी दाई' के लिए जीता

Best Director Award : चीनी फिल्म मेकर बी गैन ने को 'कुआंग ये शी दाई' के लिए ( जूरी स्पेशल अवॉर्ड) ।

Best Performance Actress : फ्रांसीस एक्ट्रेस नादिया मेलिटि को 'ला पेटीट डर्नियेर' के लिए ।

Best Performance Actor : ओ एजेन्टे सेक्रेटो (द सीक्रेट एजेंट) के लिए वैगनर मौरा को अवॉर्ड ।

Palme d'Or Short Film : फिलिस्तीनी एक्टर तौफीक बरहोम को 'आई एम ग्लैड यू आर डेड नाउ' के लिए ।

Short Films Jury Category : बांग्लादेशी फिल्म मेकर अदनान अल राजीव को 'अली' के लिए।

Camera d'Or Special : फिल्म मेकर अकिनोला डेविस जूनियर, माई फादर्स शैडो के लिए ।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट
सलमान खान वेंचर्स का बड़ा ऐलान, तेलंगाना में बनाएंगे 10,000 करोड़ रुपए की टाउनशिप