Celeb's Controversy : मीका सिंह से इतनी बार जा चुके हैं जेल, किस, थप्पड़ ही नहीं विदेशी करेंसी केस में भी फंसे

एंटरटेनमेंट डेस्क। कानून के हाथ बड़े लंबे होते हैं। बॉलीवुड मूवी में ये डायलॉग अक्सर सुनने को मिलता है। ये केवल एक संवाद नहीं बल्कि हकीकत है । सेलेब्स कंट्रोवर्सी में हम आपको कुछ ऐसे ही केसों के बारे में बताएंगे, जो बड़े - बड़े स्टार से जुड़े हैं।

 

Rupesh Sahu | Published : Jun 10, 2023 8:54 AM IST / Updated: Jun 10 2023, 02:29 PM IST
110
Celeb's Controversy में बात मीका सिंह की

Celeb's Controversy सीरीज में हम आपको ऐसी शख्सियत के बारे में बताएंगे जो दौलत- शोहरत और रसूख के बावजूद पकड़े गए, उन्हें सज़ा भी हुई, कुछ केसों में ट्रायल अभी जारी है।

210
मीका सिंह का बर्थडे

मीका सिंह ( Mika Singh ) 10 जून को अपना 46 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। Celeb's Controversy में हम आपको मीका सिंह से जुड़े केसों के बारे में बताने जा रहे हैं।

310
मॉडल ने लगाया शोषण का आरोप

मीका सिंह अपनी सिंगिंग के साथ कंट्रोवर्सी के लिए भी जाने जाते हैं। साल 2016 में मुंबई की एक मॉडल ने उनके खिलाफ शोषण का आरोप लगाया था । वहीं मीका ने इस मॉडल पर पैसे वसूलने का काउंटर केस दर्ज करवा दिया था ।

410
डॉक्टर्स को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़

इससे पहले साल 2015 में भी मीका एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने को लेकर चर्चा में आ गए थे । दरअसल दिल्ली में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने श्रीकांत नाम के एक डॉक्टर को थप्पड़ रसीद कर दिया था । मीका ने इस डॉक्टर को इतनी ज़ोर से थप्पड़ मारा था कि उनके कान का पर्दा फट गया था । इसके बाद डॉक्टर्स सिंगर के विरोध में उतर आए थे। दवाब बढ़ने पर पुलिस ने मीका को हिरासत में ले लिया था । बाद में सिंगर को ज़मानत मिल गई थी ।

510
विदेशी करेंसी रखने के आरोप में हुए गिरफ्तार

साल 2013 में मीका सिंह को एयरपोर्ट अथॉरिटी भी अरेस्ट कर चुकी है । मीका भारतीय और विदेशी करेंसी के साथ पकड़े गए थे, उनके पास तय सीमा से ज्यादा करेंसी मिली थी ।

मीका सिंह बैंकॉक से वापस लौटे थे । कस्टम अधिकारियों ने उनकी तलाशी ली थी। जांच के दौरान मीका के पास से 12,000 डॉलर और तीन लाख रुपए की नगदी मिली थी । 

610
मीका सिंह के पास मिली थी भारी रकम

रूल्स के मुताबिक फॉरेन से लौट रहे किसी भी इंडियन को 5,000 डॉलर और 7,500 रूपए लाने की परमिशन है। इससे ज्यादा रकम होने पर कस्टम डिपार्टमेंट को इंफॉर्मेशन देनी होती है। मीका के खिलाफ कई सेक्शन के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई थी।

710
ब्राजीलियन लड़की ने लगाए थे गंभीर आरोप

मीका सिंह को दुबई पुलिस भी अरेस्ट कर चुकी है। सिंगर के खिलाफ 17 साल की ब्राजीलियन लड़की ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके बाद अमरीक सिंह (मीका) को दुबई के मुरक्काबात पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था । 

810
मीका सिंह पर अश्लील पिक्स भेजने का आरोप

मीका सिंह पर आरोप था कि उन्होंने लड़की को कुछ अश्लील पिक्स भेजी थीं। "सावन में लग गई आग" सिंगर दुबई में परफॉर्म करने पहुंचे थे, इस दौरान उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था ।

910
मीका के खिलाफ हिट एंड रन का केस

साल 2014 में अमरीक सिंह उर्फ मीका पर हिट एंड रन केस में दर्ज हो चुका है। उनके खिलाफ एक ऑटो रिक्‍शा ड्राइवर ने टक्‍कर मारने का आरोप लगाया था । इसमें कुछ पैसेंजर्स को भी चोटें आई थी। मीका ने पुलिस को दिए बयान में बताया था कि वे गाड़ी ड्राइव नहीं कर रहे थे।

1010
राखी सावंत को कर लिया था ज़बरदस्ती किस

मीका सिंह साल 2006 में अपनी बर्थडे पार्टी में राखी सावंत से पंगा लेकर जेल जा चुके हैं। दरअसल सिंगर ने भरी पार्टी में राखी सावंत की मर्जी के बिना उन्हें ज़बरदस्ती किस कर लिया था । इसके बाद ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने जमकर हंगामा मचाया था । एक्ट्रेस ने मीका सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने 'जुम्मे की रात' सिंगर को हिरासत में ले लिया था। हालांकि उन्हें इस मामले में ज़मानत मिल गई थी ।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos