Gadar screening : तारा सिंह की बाहों में रोमांटिक हुई सकीना, सनी देओल- अमीषा पटेल सहित ये स्टार रहे मौजूद, देखें Pics

एंटरटेनमेंट डेस्क । सनी देओल, अमीषा पटेल ( Sunny Deol, Ameesha Patel) स्टारर गदर - एक प्रेम कथा ( Gadar - Ek Prem Katha) जो 22 साल पहले 2001 में रिलीज़ हुई थी, इसे 9 जून को फिर से रिलीज़ किया गया है।

Rupesh Sahu | Published : Jun 9, 2023 5:41 PM IST
16

गदर 2 की रिलीज से पहले गदर एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज किया गया है। सीक्वल में सनी और अमीषा तारा सिंह और सकीना की अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए दिखाई देंगे ।

26

गदर- एक प्रेमकथा ( Gadar - Ek Prem Katha) मूवी में सनी देओल, अमीषा पटेल, मुश्ताक खान, प्रतिमा कन्नन, दिवंगत अमरीश पुरी ने अहम रोल निभाए थे।  वहीं इसके सीक्वल में कई पुराने एक्टर नज़र आएंगे।  अमीषा के ऑन-स्क्रीन बेटे की भूमिका निभाने वाले अभिनेता उत्कर्ष शर्मा भी सीक्वल में दिखाई देंगे।

36

9 जून को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान डायरेक्टर अनिल शर्मा के साथ सनी देओल के बेटे करण देओल, राजपाल यादव, गौरव चोपड़ा, उदित नारायण, अली खान और अन्य कलाकार मौजूद रहे ।

46

फिल्म मेकर के साथ दर्शक भी फिल्म के सीक्वल गदर 2 की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

56

गदर - एक प्रेमकथा की स्क्रीनिंग में राकेश बेदी और राजपाल यादव ने भी शिरकत की, गदर 2 में दोनों ही दमदार किरदार में  दिखाई देंगे।

66

इवेंट में सीनियर एक्ट्रेस प्रतिमा कन्नन भी मौजूद रहीं। मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गदर 2 का टीज़र भी दिखाया गया है। यह फिल्म 11 अगस्त को थिएटर में रिलीज होगी।
 

ये भी पढ़ें- 

विक्की कौशल के इस काम में 36 हज़ार गलतियां बताती हैं कैटरीना कैफ, 'Zara Hatke Zara Bachke' एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos