Operation Sindoor की तारीफ़ पर लोगों ने किया अनफॉलो, सेलिना जेटली ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published : May 09, 2025, 12:14 PM IST
Celina-Jaitly-On-Operation

सार

ऑस्ट्रिया में रह रहीं सेलिना जेटली ने भारतीय सेना के समर्थन में आवाज़ उठाई, जिस पर कुछ लोगों ने उन्हें अनफॉलो करने की धमकी दी। सेलिना ने ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दिया और देशभक्ति पर अपना रुख साफ़ किया।

बॉलीवुड फिल्मों से दूर ऑस्ट्रिया में रह रहीं सेलिना जेटली ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ़ की। लेकिन कुछ पाकिस्तान परस्तों को यह नागवार गुजरा और वे उन्हें धमकी देने के साथ अनफॉलो करने लगे। एक्ट्रेस ने ऐसे लोगों को करारा जवाब देकर उनकी बोलती बंद कर दी है। सेलिना ने 9 मई को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए ऐसे लोगों पर पलटवार किया और साफ़ लहजे में कह दिया कि अगर वे उन्हें अनफॉलो करना चाहते हैं तो ख़ुशी से कर सकते हैं। लेकिन वे आतंकवाद के खिलाफ अपने देश के पक्ष में बोलना बंद नहीं करेंगी।

सेलिना जेटली ने दिया ट्रोलर्स को करारा जवाब

सेलिना जेटली ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है, 'जो लोग मुझे अपने देश के बारे में बोलने के लिए अनफॉलो कर रहे हैं, वे इसे सावधानी से पढ़ें। मैं अपने देश के साथ खड़े होने के लिए कभी माफ़ी नहीं मांगूंगी। आतंक के नाम पर मासूमों की जान ली जाएगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगी।"

सेलिना जेटली की आतंकवाद के खिलाफ दो टूक

सेलिना ने आगे लिखा है, "मैं सीमा पर हुई हर मासूम की मौत पर शोक जताती हूं, लेकिन मैं कभी उन लोगों के साथ खड़ी नहीं रहूंगी, जो हिंसा को सही बताते हैं या इसका महिमामंडन करते हैं। अगर भारत के प्रति मेरे प्यार से आपको ठेस पहुंचती है, अगर आतंकवाद के खिलाफ मेरी आवाज़ आपको डराती है तो ख़ुशी-ख़ुशी मुझे अनफॉलो कर दें। आपको कभी मेरे साथ इस रास्ते पर नहीं चलना था। मैं शांति के लिए बोलती हूं। मैं सच के साथ खड़ी हूं और मैं हमेशा अपने जवानों के साथ खड़ी हूं। वे बिना नाम या धर्म पूछे रक्षा करते हैं। इसलिए मैं बिना डर या इजाजत के बोलूंगी। ट्रोल्स और धमकी के लिए मैं आपको देखती हूं। मैं आपको माफ़ करती हूं। मैं आपसे ऊपर हूं। जय हिंद, कुमाऊं रेजिमेंट्स की बेटी।"

सेलिना जेटली ने कहा- मेरी आत्मा देश के साथ

एक अन्य पोस्ट में सेलिना जेटली ने भारतीय सशस्त्र सेनाओं की बहादुरी का सम्मान किया है। उन्होंने लिखा है, "मैं ऑस्ट्रिया में हूं, लेकिन पूरी तरह जाग रही हूं। आज की रात नींद विलासिता की तरह लग रही है, क्योंकि घर में शांति पर हमला हो रहा है। मेरा दिल बेचैन है और टाइम जोन और हेडलाइंस के बीच फंसा हुआ है। मैं भले ही दूर हूं, लेकिन मेरी आत्मा भारत के साथ खड़ी है।"

 

 

सेलिना ने आगे भारतीय सेनाओं का शुक्रिया अदा करते हुए लिए लिखा है, "हमारे सशत्र बलों के लिए, हमारे और अराजकता के बीच ढाल बनने के लिए शुक्रिया। आपका साहस सिर्फ युद्ध में ही नही, यह हर मौन, बलिदान, हर ठंडी रात में हर उस अडिग कदम में है, जो आप हमारे देश की रक्षा के लिए उठाते हैं। क्योंकि आप अडिग रूप से खड़े हैं।"

आर्मी ऑफिसर्स की बेटी हैं सेलिना जेटली

सेलिना जेटली के पिता वीके जेटली भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं। उनकी मां मीता ने भी इंडियन आर्मी में नर्स के तौर पर सेवाएं दी हैं। सेलिना 2003 से 2011 तक इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रहीं। उन्होंने 'नो एंट्री', 'अपना सपना मनी-मनी', 'शाकालाका बूम-बूम' और 'थैंक यू' जैसी फिल्मों में काम किया है। 2011 में उन्होंने ऑस्ट्रिया बेस्ड एंटरप्रेन्योर पीटर हाग से शादी की और वे वहीं शिफ्ट हो गईं। सेलिना तीन बेटों की मां हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी