
Major Vikrant Jaitly Detention: बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के भाई रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार जेटली 14 महीने से UAE में नज़रबंद में हैं। उन्हें वहां एक कथित नेशनल सिक्योरिटी केस के चलते रखा गया है। सेलिना अपने भाई की वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं और अब उन्हें आशा की किरण दिखाई दी है। दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देशित किया है कि वे विक्रांत के लिए ज़रूरी कदम उठाएं और उन्हें कानूनन मदद करें। कोर्ट ने सेलिना को विक्रांत के इकलौते निकटतम ब्लड रिलेटिव के रूप में मान्यता दी और अथॉरिटीज को उनके और उनके भाई के बीच कम्युनिकेशन की सुविधा प्रदान कराने को कहा है। पूरे मामले पर अब सेलिना का रिएक्शन सामने आया है।
सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर दर्द बयां करते हुए लिखा है, "सैनिक की कहानी। एक सैनिक लिए खड़ा होना। मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में उम्मीद की किरण। मैं यह दिल्ली हाई कोर्ट के दरवाजे से अत्यंत कृतज्ञता के साथ लिख रही हूं।लगभग 14 महीने के बाद मुझे अंधेरी सुरंग के अंत में रोशनी की किरण दिखाई दी है। मैं अभी-अभी माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय से बाहर आई हूं, जहां मेरे भाई मेजर (रिटायर्ड) विक्रांत कुमार जेटली से संबंधित मेरी रिट याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई हुई।"
सेलिना ने आगे लिखा, " माननीय जस्टिस सचिन दत्ता ने मेरी याचिका पर नोटिस जारी किया और सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया। उन्होंने मेरे भाई मेजर (सेवानिवृत्त) विक्रांत कुमार जेटली, भारतीय सेना, इन्फैंट्री, 3 पैरा, विशेष बल के पूर्व सैनिक, के मामले में सभी प्रकार की सहायता के समन्वय और संपर्क सुविधा के लिए एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया है, जो 9 महीने तक जबरन लापता और फिर नज़रबंदी का शिकार हैं।"
सेलिना ने अपने भाई के प्रति सपोर्ट दिखाते हुए आगे लिखा, "भाई आप हमारे लिए लड़े और अब वक्त है कि हम आपके साथ खड़े हों। एक साल से मैं आपके लिए जवाब की तलाश कर रही हूं। अब मैं हमारी सम्मानित सरकार से आपके लिए लड़ने और आपको सकुशल वापस लाने की प्रार्थना कर रही हूं। मेरी सरकार, जिस पर मुझे पूरा भरोसा है, वह एकमात्र संस्था भारत सरकार है। और मुझे यकीन है कि वे इस चौथी पीढ़ी के सैनिक, युद्ध दिग्गजों के बेटे, पोते और परपोते की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करेंगे, जिन्होंने अपना सबकुछ, अपनी पूरी जवानी, हमारे राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी और COAS वीरता प्रशस्ति धारक हैं।"
सेलिना जेटली लिखती हैं, "विदेश में भारतीय सैनिकों को अज्ञात कारणों से निशाना बनाया जा रहा है। मैं सरकार से गुजारिश करती हूं कि हमारे रक्षकों की मदद और सुरक्षा सुनिश्चित करें। मैं ईश्वर द्वारा हमारे लिए चुनी गई परीक्षा से गुजरते हुए अपने भाई के साथ खड़ी हूं। इस वक्त मीडिया या प्रेस के किसी सवाल का जवाब नहीं दे पाऊंगी।" सेलिना ने इसके लिए अपने वकील राघव कक्कड़ का नंबर दिया है और लोगों को सलाह दी है कि किसी भी सवाल के जवाब के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर 2025 को होगी।
दिल्ली हाई कोर्ट में लगाई गई रिट याचिका के मुताबिक़, रिटायर्ड मेजर विक्रांत कुमार सिंह को 6 सितम्बर 2024 को UAE में नजरबंद कर लिया गया था। तभी से सेलिना के पास उनकी कुशलक्षेम से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है। 2016 से विक्रांत UAE में रह रहे थे और ट्रेडिंग, कंसल्टेंसी और रिस्क मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी मैटिटी ग्रुप के लिए काम कर रहे थे।