सलमान खान की Battle Of Galwan पर आया सबसे बड़ा अपडेट, रिलीज डेट से उठा पर्दा

Published : Nov 04, 2025, 04:12 PM IST
salman khan film battle of galwan update

सार

शाहरुख खान की फिल्म किंग का टीजर देखने के बाद फैन्स सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान से जुड़ा अपडेट सुनने को बेताब है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा कि मेकर्स सलमान के जन्मदिन पर मूवी से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकते हैं। 

डायरेक्टर अपूर्व लाखिया की फिल्म बैटल ऑफ गलवान में सलमान खान एक ऐसे अवतार में नजर आ आएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया। सलमान की इस फिल्म से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए फैन्स बेताब है, हालांकि उन्हें ये फिल्म देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा। पहले खबर आई थी कि फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, बॉलीवुड हंगामा की ताजा रिपोर्ट की मानें तो ये फिल्म जनवरी में नहीं बल्कि जून 2026 में रिलीज हो सकती है।

सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान के बारे में

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग सितंबर में लद्दाख में शुरू हुई थी और इसका एक बड़ा हिस्सा शूट किया जा चुका है। टीम ने पहले ही कुछ चुनौतीपूर्ण और हैवी एक्शन सीन्स की शूटिंग कर ली है। सूत्र ने बताया कि फिल्म शूटिंग दिसंबर में पूरी हो जाएगी, जिसके बाद निर्देशक अपूर्व लाखिया पूरी तरह से पोस्ट-प्रोडक्शन काम पर फोकस करेंगे। पहले खबर आई थी कि मूवी मेकर्स इसे जनवरी या जून 2026 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन सूत्र का कहना है कि जनवरी में रिलीज संभव नहीं होगी। जून में रिलीज पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। हालांकि टीम ये भी देख रही है कि अगले साल जुलाई और अगस्त में कोई खास रिलीज डेट है या नहीं।

ये भी पढ़ें... कितने अमीर हैं शाहरुख खान की King के 10 सितारे, 4 की दौलत तो मूवी के बजट से भी कम

कब आएगा बैटल ऑफ गलवान का टीजर

हाल ही में शाहरुख खान के फैन्स को एक तोहफा मिला, जब 2 नवंबर को उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर फिल्म किंग की झलक दिखाई थी। इससे सलमान खान के फैन्स की उम्मीदें बढ़ गई हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 दिसंबर को सलमान के 60वें जन्मदिन पर बैटल ऑफ गलवान एक अनाउंसमेंट वीडियो या टीजर जारी किया जाएगा। बता दें कि सलमान की बैटल ऑफ गलवान में चित्रांगदा सिंह भी हैं। शिव अरूर और राहुल सिंह द्वारा लिखित पुस्तक इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 (2022) के एक चैप्टर पर आधारित इस फिल्म में सलमान कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसी खबरें है कि अमिताभ बच्चन इसमें कैमियो रोल में नजर आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर सेट से उनकी फोटो भी वायरल हुई थी।

ये भी पढ़ें... कौन है वो बॉलीवुड सुपरस्टार, जिसकी वजह से 54 की उम्र में भी कुंवारी हैं तब्बू?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ये 8 हसीनाएं रही सिल्वर स्क्रीन से गायब, 4 का देखने मिलेगा 2026 में जलवा
कौन हैं वो 7 स्टार्स, जिन्होंने विलेन बन फिल्म को कराया हिट, लिस्ट में अक्षय खन्ना भी