क्या होगी शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' की कहानी? रिलीज से पहले ही हो गया खुलासा

Published : Nov 04, 2025, 01:51 PM IST
शाहरुख खान

सार

Shah Rukh Khan Film King Plotline Leaked: शाहरुख खान की एक्शन थ्रिलर 'किंग' 2026 में रिलीज होगी। यह उनकी बेटी सुहाना खान की डेब्यू फिल्म है, जिसमें शाहरुख दो अलग-अलग टाइमलाइन में नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक बच्चन भी एक विलेन की भूमिका में होंगे।

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' साल 2026 में रिलीज होगी। शाहरुख के 60वें जन्मदिन पर मेकर्स ने इसका फर्स्ट-लुक पोस्टर शेयर किया, जिससे फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। यह फिल्म न केवल सुपरस्टार की एक्शन में शानदार वापसी का प्रतीक है, बल्कि उनकी बेटी सुहाना खान की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म भी है।

क्या होगी 'किंग' की कहानी?

'किंग' का जब से फर्स्ट लुक सामने आया है, तब से लोग जानना चाह रहे हैं कि इसकी कहानी क्या होगी। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'किंग में दो अलग-अलग टाइमलाइन में शाहरुख खान नजर आएंगे। शाहरुख कथित तौर पर जीवन के दो फेजेस में अपना किरदार निभाते नजर आएंगे, जो एक यंग और एक बुजुर्ग का होगा। रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान के किरदार का यंग वर्जन राघव जुयाल से लड़ेगा, जो कथित तौर पर एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस बीच, रिपोर्ट के अनुसार दूसरे फेज के बड़े विलन अभिषेक बच्चन होंगे। ऐसे में दोनों की भिड़ंत दिखाई जाएगी।

ये भी पढ़ें..

कौन थी एक्ट्रेस दया डोंगरे, 85 की उम्र में ली आखिरी सांस-आमिर-जूही संग किया था काम

Bigg Boss 19: इन 5 कंटेस्टेंट्स पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, कौन होगा आउट?

'किंग' में शाहरुख खान के अलावा ये स्टार्स आएंगे नजर

'पठान' और वॉर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'किंग' का डायरेक्शन किया है। किंग को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है। इस हाई-वोल्टेज एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख खान और सुहाना खान के अलावा रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी और अभिषेक बच्चन भी अहम रोल में नजर आएंगे। एक्शन के अलावा, फिल्म में शाहरुख और सुहाना की पिता-पुत्री की जोड़ी ने पहले ही प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित कर लिया है। शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार 2023 में आई तीन फिल्में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' में नजर आए थे। ये तीनों ही फिल्म हिट रही। पठान और जवान ने तो बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था। दोनों ही फिल्मों ने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। हालांकि, 2024 में शाहरुख की कोई फिल्म नहीं आई, जिससे उनके फैन्स निराश भी हुए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड