
आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर ने '2 स्टेट्स' में अपने रोमांस से सबका दिल जीत लिया था। हालांकि, वो फिल्म के मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। इस बात का खुलासा करते हुए लेखक चेतन भगत ने कहा कि एक समय पर, फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज ने उनकी किताब '2 स्टेट्स' पर फिल्म बनाने पर विचार किया था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मेकर्स उनकी जगह फिल्म में किसे लेना चाहते थे।
चेतन भगत ने कहा, 'एक समय था जब विशाल भारद्वाज इस फिल्म को बनाने वाले थे। एक समय था जब शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा के नामों पर चर्चा हुई थी। मुझे लगता है कि '2 स्टेट्स' के सभी के नाम का आर्टिकल तो आया ही था। सच कहूं तो, जब उन्होंने कहा कि एक नया डायरेक्टर है और वो अर्जुन कपूर हैं, जिनकी एक फिल्म थी और आलिया भट्ट की एक फिल्म, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', तो मैंने कहा, 'ठीक है,' लेकिन इस पर चर्चा नहीं हुई। कास्टिंग बहुत अच्छी थी, और इसने फिल्म को नयापन दिया क्योंकि वे यंग एक्टर्स थे। अगर उम्रदराज कलाकार होते, तो मुझे नहीं पता, शायद उन्होंने अच्छा काम किया होता या नहीं।'
ये भी पढ़ें..
VIDEO: क्या शहनाज गिल को फिर सताई सिद्धार्थ शुक्ला की याद? फूट-फूटकर रोती दिखीं एक्ट्रेस
2026 में आ रहीं साउथ की ये 10 धांसू पैन इंडिया फ़िल्में, एक बड़ा क्लैश, 2 एक्टर की 2-2 मूवी
फिल्म '2 स्टेट्स' में अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट के साथ-साथ रोनित रॉय, अमृता सिंह और रेवती अहम रोल में हैं। यह फिल्म साल 2014 में आई राइटर चेतन भगत की एक बेस्टसेलर किताब पर आधारित है और इसका निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है। यह फिल्म दो राज्यों, अलग-अलग संस्कृतियों और परिवारों की उलझनों में फंसी एक लव स्टोरी पर आधारित है। अर्जुन कपूर को आखिरी बार 'मेरे हसबैंड की बीवी' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं आलिया भट्ट को आखिरी बार अक्टूबर में रिलीज हुई फिल्म 'जिगरा' में देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।