परेश रावल ने क्यों एक शख्स के सिर पर मारा था पत्थर? एक्टर ने खुद किया शॉकिंग घटना का खुलासा

Published : Nov 03, 2025, 05:20 PM IST
Paresh Rawal

सार

Paresh Rawal Lost Temper: परेश रावल ने अपने गुस्से के 2 किस्से शेयर किए। एक नाटक के दौरान उन्होंने अश्लील कमेंट करने वाले दर्शक को थप्पड़ मारा। एक अन्य घटना में, उन्होंने एक व्यक्ति को पत्थर से मारा, जिसका उन्हें बाद में पछतावा हुआ। 

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल के रियल लाइफ किस्से काफी मशहूर हैं। वो गुस्से में कई बार अपना आपा खो चुके हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश ने खुलासा किया कि एक बार एक नाटक के दौरान वो स्टेज से उतरकर दर्शकों के बीच गए और वहां मौजूद एक दर्शक को थप्पड़ मार दिया, जो लगातार उनपर अश्लील कमेंट कर रहा था।

परेश रावल को क्यों आया था गुस्सा?

परेश रावल ने कहा, 'मैं खुद को रोक नहीं पाया। मैं बस उस दिशा में चला गया जहां से आवाज आ रही थी। कोई लगातार अश्लील कमेंट कर रहा था। उस घटना पर काफी हंगामा हुआ। जाहिर है, उस दिन नाटक बंद कर दिया गया। थिएटर मालिकों ने भी कहा कि वो परेश को दोबारा वहां परफॉर्म नहीं करने देंगे। वो और भी ज्यादा भड़क गए, क्योंकि उन्होंने लोगों को मारा और वापस स्टेज पर चले गए। फिर तो मामला तूल पकड़ गया।' परेश रावल ने आगे कहा, 'वे और भी ज्यादा भड़क गए क्योंकि तीन-चार झापड़ मारकर वापस स्टेज पर चला आया। मुझे अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है, क्योंकि दर्शकों को भी कोई पछतावा नहीं था।'

ये भी पढ़ें..

Tabu Affair: इन 4 सेलेब्स के प्यार में दीवानी थीं तब्बू, लिस्ट में टॉप हीरो का भी नाम

November First Friday Release: नवम्बर के पहले शुक्रवार एक साथ रिलीज होंगी ये 32 फ़िल्में

परेश रावल ने क्यों मारा था एक शख्स के सिर पर पत्थर?

परेश रावल ने कहा, 'मुझे एक बात का पछतावा हुआ और वो तब हुआ जब मैंने एक शख्स के सिर पर पत्थर मारा था। मुझे बहुत पछतावा हुआ। बाद में, मैं उसके घर गया और फिर हम दोस्त बन गए। अच्छे दोस्त नहीं, लेकिन हम दोस्त बन गए। चोट लगने की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं होती हैं या तो मैं विनम्र हो जाता हूं, उदास हो जाता हूं या आक्रामक हो जाता हूं, लेकिन मूल भावना आहत होती है।' परेश रावल को आखिरी बार आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में देखा गया था। वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो जल्द ही फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'
Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर