Shah Rukh Khan क्यों नहीं देते अपने बच्चों सुहाना-आर्यन को करियर से जुड़ी सलाह?

Published : Nov 03, 2025, 05:03 PM IST
Shah Rukh khan Kids

सार

Shah Rukh Khan ने कहा कि वे अपने बच्चों आर्यन और सुहाना को ज्यादा सलाह नहीं देते क्योंकि उन्हें रचनात्मक स्वतंत्रता चाहिए। आर्यन ने निर्देशन में और सुहाना ने एक्टिंग में कदम रखा है। उनका अगला प्रोजेक्ट 'किंग' 2026 में आएगा।

Shah Rukh Khan Career Advice: शाहरुख़ खान की तरह उनके बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हो गए हैं। क्या एक पिता के तौर पर शाहरुख़ अपने दोनों बच्चों को करियर से संबंधित कोई सलाह देते हैं? यह सवाल सुपरस्टार से उस वक्त पूछा गया, जब वे अपने फैन्स के साथ मुंबई में बर्थडे मना रहे थे। दरअसल, 2 नवम्बर को सुराक्षा कारणों से शाहरुख़ मन्नत के बाहर अपने फैन्स का अभिवादन नहीं कर पाए थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ एक ग्रैंड मीट एंड ग्रीट इवेंट के माध्यम से अपना जन्मदिन मनाया।

क्या बच्चों को करियर की सलाह देते हैं शाहरुख़ खान?

शाहरुख़ खान ने बेटी सुहाना और आर्यन को दी गई सलाह के बारे में याद करते हुए कहा, "मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहता, क्योंकि मुझे नहीं लगता कि रचनात्मक लोगों को ज्यादा कुछ कहने की जरूरत होती है। मैं 35 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं। इसलिए मुझे पता है कि मैं कितने बोझ तले रहा हूं। 'अरे यार पापा की तो सुननी पड़ेगी, क्योंकि वे शाहरुख़ खान हैं।' मैं उन्हें इस बोझ के साथ नहीं देखना चाहता।"

यह भी पढ़ें : ShahRukh Khan को तीन दशक बाद हुआ जिम्मेदारी का अहसास! बोले- अब तो करना ही पड़ेगा

शाहरुख़ खान बच्चों के करियर के सवाल पर क्या कहते हैं?

शाहरुख़ खान ने आगे कहा, "एक्टिंग में सुहाना और राइटिंग और डायरेक्शन में आर्यन खुद के दम पर कर रहे हैं और जब उन्हें जरूरत होती है तो वे पूछते हैं कि क्या कैसा दिख रहा है और मैं अपना नज़रिया बता हूं। कभी-कभी यह अच्छा होता है, कभी-कभी बुरा। लेकिन मैं उन्हें कहता हूं कि तुम वही करो, जो तुम्हे करना है।"

‘Ba***ds of Bollywood’ का निर्देशन करते झिझक रहे थे आर्यन

शाहरुख़ खान ने इस दौरान यह खुलासा भी किया कि जब उनके बेटे आर्यन डायरेक्शन में कदम रख रहे तो झिझक रहे थे। बकौल SRK , "उसे यकीन नहीं था कि वह निर्देशन कर पाएगा या नहीं? या फिर उसे कोई और डायरेक्टर हायर करना चाहिए। लेकिन मुझे लगता है कि जो लोग लिखते हैं और फिर खुद डायरेक्ट करते हैं, वे बेहतर डायरेक्टर बनते हैं। मैंने उसे कहा कि अपने दिल की सुनों और डायरेक्शन करो। देखेंगे क्या होगा, कितना बुरा कर लेगा।"

शाहरुख़ खान के बच्चों आर्यन-सुहाना के प्रोजेक्ट्स

आर्यन खान ने इसी साल रिलीज हुई वेब सीरीज 'Ba***rd Of Bollywood' से निर्देशन में कदम रखा, जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब पसंद किया। बात सुहाना की करें तो 2023 में उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से बॉलीवुड डेब्यू किया। उनकी अगली फिल्म पापा शाहरुख़ खान के साथ है, जिसका टाइटल है 'किंग'। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन वाली यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ