ShahRukh Khan को तीन दशक बाद हुआ जिम्मेदारी का अहसास! बोले- अब तो करना ही पड़ेगा

Published : Nov 03, 2025, 04:42 PM IST
shahrukh khan

सार

शाहरुख खान ने 2 नवंबर 2025 को अपना 60वां बर्थडे सेलीब्रेट कियाा। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म किंग का धांसू टीज़र रिलीज हुआ और उन्होंने रा.वन के सीक्वल जी. वन की संभावना जताई। शाहरुख ने ट्रेंड सेट करने की भी जिम्मेदारी की बात कही है। 

SRK hints at returning as G.One in Ra.One sequel: शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 60 वां बर्थडे सेलीब्रेट किया है। इस मौके पर उनकी अपकमिंग मूवी किंग का धांसू टीज़र रिलीज किया गया। वहीं किंग खान ने अपनी साल 2011 में रिलीज हुई रा.वन के सीक्वल काभी संकेत दिया है।

वीडियो गेम के कॉन्सेप्ट पर बनी थी रा-वन

जब 2011 में रा.वन सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई, तो इस तरह की फिल्में बॉलीवुड में पहले कभी नहीं देखी गई थी। एक वीडियो गेम से इंस्पायर सुपरहीरो की कहानी में साइंस-फिक्शन और इंडियन फैमिली ड्रामा को मिक्स किया गया था? दर्शकों के यह एक बड़ा बदलाव जैसा दिखाई दिया था। लोगों को इसमें बड़ा कल्चरल चैजेस भी दिखाई दिए, दरअसल इसमें ईसाई और हिंदू दोनों के ट्रेडीशन की मिली जुली कहानी देखने को मिली थी।

ये भी पढ़ें- 

Women's WC 2025: इंडिया की जीत पर बॉलीवुड में जश्न, सनी देओल बोले- हिंदुस्तान जिंदाबाद

शाहरुख खान ने दिया रा-वन के सीक्वल का हिंट 

अब, एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद, शाहरुख़ खान ने संकेत दिया है कि प्रशंसक शायद रा. वन का सीक्वल जी.वन को देख पाएंगे। मुंबई में अपने 60वें जन्मदिन पर एक स्पेशल फैंस समिट में, किंग खानर ने रा.वन के सीक्वल की संभावना पर खुलकर बात की और बताया कि यह फ़िल्म आज भी उनके दिल में क्यों ख़ास जगह रखती है।

किंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए बताई अपनी जिम्मेदारी

शाहरुख ने कहा, "क्योंकि रा.वन एक नई तरह की फिल्म थी और मेरे दिल के बहुत करीब थी। डायरेक्टर ने इसे बनाने में बहुत मेहनत की थी। इसलिए मुझे उम्मीद थी कि यह एक नया ट्रेंड सेट करेगी। शाहरुख ने कहा कि वे अब इस पोजीशन में हैं, जहां उन्हें ट्रेंड सेट करने के लिए

बादशाह खान करेंगे नया ट्रेड सेट

आगे आना चाहिए। जब अल्लाह ने उन्हें इस काबिल बनाया है कि वे कुछ नया करने का जोखिम उठा सकते हैं। तो फिर ऐसा करके हमें दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा ये हमारे देश के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। अब शाहरुख खान कब इस फिल्म का ऑफीशियल अनाउंसमेंट करेंगे, इसका इंतजार फैंस कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें-

2025 में रिलीज होने वाली आलिया भट्ट की अल्फा पोस्टपोन, जानें अब कब देखने मिलेगी

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन की बहन कृतिका तिवारी ने की शादी, देखें पहली Wedding Photos
2025 की वो 10 इंडियन फ़िल्में, जिन्हें गूगल पर लोगों ने सबसे ज्यादा सर्च किया