
गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के बीच अनबन की खबरें महीनों से सोशल मीडिया पर आ रही हैं। इन खबरों से उनके अलग होने को लेकर लोग कयास लगा रहे हैं। वहीं अब पारस छाबड़ा के साथ अबरा का डाबरा शो पर पॉडकास्ट चैट के दौरान सुनीता ने गोविंदा और उनके 30 साल की मराठी एक्ट्रेस से रूमर्ड अफेयर के बारे में खुलकर बात की है।
सुनीता अहूजा ने कहा, 'यह वाकई बहुत अच्छा चल रहा है। व्लॉगिंग शुरू करने के चार महीने के अंदर ही मुझे यूट्यूब का सिल्वर बटन मिल गया था। एक महिला को अपने दम पर खड़ा होना चाहिए। खुद पैसे कमाने से एक अलग ही खुशी मिलती है। आपका पति पैसा देता है, लेकिन दस बार मांगने के बाद एक बार देता है। आपकी कमाई आपकी अपनी होती है।' सुनीता ने आगे मजाक में यह भी कहा कि उन्हें गोविंदा से एक बड़ा घर चाहिए। उन्होंने बताया कि वह फिलहाल अपने बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ चार बेडरूम वाले घर में रहती हैं, जबकि गोविंदा कहीं और रहते हैं। सुनीता ने कहा, 'यह घर हमारे लिए छोटा है। मैं इस पॉडकास्ट के जरिए कहना चाहती हूं कि 'चीची, मुझे एक बड़ा 5 बेडरूम हॉल वाला घर खरीद दो, वरना देखो तुम्हारा क्या होता है।'
ये भी पढ़ें..
'मेरे पापा को तब से पता है कि हम..', बिग बॉस 19 में अमाल मलिक की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा
Delhi Crime 3 से हुमा कुरैशी का खूंखार लुक आउट, जानिए कब आएगा का ट्रेलर?
सुनीता से इसके बाद गोविंदा के मराठी एक्ट्रेस के साथ रूमर्ड अफेयर के बारे में पूछा गया, तो इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने मीडिया से कई बार कहा है कि मैंने भी यह सुना है, लेकिन जब तक मैं उसे अपनी आंखों से नहीं देख लेती या रंगे हाथों नहीं पकड़ लेती, मैं कुछ भी नहीं कह सकती हूं। मैंने सुना है कि वो एक मराठी एक्ट्रेस है। यह उम्र ये सब करने की नहीं है। गोविंदा को अपनी बेटी और बेटे यश के करियर के बारे में सोचना चाहिए, लेकिन मैंने भी अफवाहें सुनी हैं और कहा है कि जब तक मैं मुंह नहीं खोलूंगी, किसी भी बात पर भरोसा मत करना। मैंने मीडिया से भी कहा है कि मैं हमेशा सच बोलूंगी क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलती हूं।' आपको बता दें गोविंदा और सुनीता ने साल 1987 में शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं, जिनका नाम टीना और यशवर्धन है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।