Delhi Crime Season 3 नेटफ्लिक्स पर 13 नवंबर से स्ट्रीम होगा, शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के रोल में लौटेंगी। हुमा कुरैशी विलेन 'बड़ी दीदी' के किरदार में दिखेंगी। सीरीज की कहानी मानव तस्करी और दिल्ली पुलिस की सख्त जांच पर केंद्रित है।

Huma Qureshi In Delhi Crime Season 3: नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवैटेड वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। यह सीजन बेहद खास होने वाला है। क्योंकि जहां शेफाली शाह पिछले दो सीजन की तरह डीसीपी वर्तिका चौधरी के रोल में लौट रही हैं तो वहीं हुमा कुरैशी की एंट्री ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है। वे इस सीरीज में बतौर विलेन एंटर हुई हैं। Delhi Crime 3 से शेफाली शाह और हुमा कुरैशी का फर्स्ट लुक मेकर्स ने रिवील कर दिया है। इसके साथ ही सीरीज के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी मेकर्स ने कर दिया है।

'दिल्ली क्राइम 3' में क्या होगा हुमा कुरैशी का रोल

'दिल्ली क्राइम' के तीसरे सीजन में हुमा कुरैशी विलेन की भूमिका में होंगी और उनके किरदार का नाम बड़ी दीदी होगा। मेकर्स ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उनका पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "डर का नया नाम। अब यह बड़ी दीदी है।" पोस्टर में हुमा को हाथ में पिस्तौल लिए गुस्से में देखते देखा जा सकता है।

View post on Instagram

‘दिल्ली क्राइम सीजन 3’ की मैडम सर की हुई वापसी

नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम 3' से शेफाली शाह का पोस्टर भी शेयर किया है। वे शो में डीसीपी वर्तिका चौधरी के रोल में हैं पोस्टर में उन्हें आरोपी पर पिस्तौल ताने देखा जा सकता है। मेकर्स ने पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, "हर जुर्म का जवाब क़ानून से मिलेगा। मैडम सर इस बैक।"

View post on Instagram

कब आएगा दिल्ली क्राइम सीजन 3 का ट्रेलर?

दोनों पोस्टर्स के साथ नेटफ्लिक्स ने 'दिल्ली क्राइम सीजन 3' के ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। यह ट्रेलर 4 नवम्बर को जारी किया जाएगा। सीरीज की कहानी से कुछ हद तक पर्दा ट्रेलर से उठ जाएगा। सीरीज में इस बार की कहानी मानव तस्करी के इर्द-गिर्द घूमेगी। बताया जा रहा है कि डीसीपी वर्तिका चौधरी एक लावारिस बच्चे को पाकर देश में फैले मानव तस्करी नेटवर्क की जांच करेंगी। सीरीज में शेफाली शाह और हुमा कुरैशी के अलावा रसिका दुग्गल और राजेश तैलंग भी अहम् रोल में दिखेंगे।