King Film में शाहरुख़ खान हीरो हैं या विलेन? खुद किया अपने किरदार का खुलासा

Published : Nov 03, 2025, 09:46 PM ISTUpdated : Nov 03, 2025, 09:52 PM IST
shahrukh khan film king teaser out srk latest looks

सार

King movie teaser 2025 में शाहरुख़ खान के 60वें जन्मदिन पर रिलीज़ हुआ। यह एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमें शाहरुख़ एक डार्क और ग्रे किरदार में नजर आएंगे। फिल्म 2026 में रिलीज़ होगी और इसमें सुहाना खान व दीपिका पादुकोण भी हैं। 

Shah Rukh Khan Upcoming Movie King: शाहरुख़ खान की नई फिल्म 'किंग' का टीजर 2 नवम्बर को उनके जन्मदिन पर रिलीज किया गया। इसमें फिल्म के टाइटल और सुपरस्टार के लुक से आधिकारित तौर पर पर्दा उठाया गया। शाहरुख़ 72 सेकंड के इस टीजर में काफी खूंखार दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद से लोगों के जेहन में सवाल है कि वे इस फिल्म में हीरो हैं या फिर विलेन और इसका जवाब खुद शाहरुख़ खान ने सोमवार को अपने फैन्स के लिए रखे गए मीट एंड ग्रीट इवेंट में किया।

शाहरुख़ खान ने की ‘किंग’ के किरदार पर बात

शाहरुख़ खान ने 'किंग' में अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा, "मुझे बस लगा कि फिल्म के अंदर ना कुछ अगर इंट्रेस्टिंग नहीं करेंगे तो वही शॉट के अंदर हीरो आएगा, दो गाने गाएगा, दो फाइट करेगा और चला जाएगा। तो किंग का जो कैरेक्टर है बहुत ही इंट्रेस्टिंग है। सिद्धार्थ (आनंद) और सुजोय (घोष) ने बहुत प्रेम से लिखा है। और उसमें बहुत सारी बुराइयां हैं, लोगों को मार देता है और पूछता भी नहीं। 'कितने थे कभी पूछा नहीं।' मुझे लगता है कि स्टोरीटेलिंग के लिए और इसलिए नहीं कि यंगस्टर्स अब फ़िल्में देखते हैं। मुझे लगता है बहुत जरूरी है कि मेरे जैसे हीरो लोग जो हैं, वो अलग-अलग रोल प्ले करें। कुछ इंस्पायरिंग हो, कुछ एस्पायरिंग हो, कुछ कॉमिक हो, कुछ रोमांटिक हो,। इसलिए अब मैं कोशिश यही कर रहा हूं यार। अब मैं.… एक-दो साल में ही फिल्म होती है एक अच्छी बड़ी वाली। क्योंकि मैं भी जानता हूं कि फिल्म बनाना अभी थोड़ा मुश्किल हो गया है। तो तुम्हे बहुत ध्यान से बनाना चाहिए कि आपको निराश ना करें।"

यह भी पढ़ें : Shah Rukh Khan क्यों नहीं देते अपने बच्चों सुहाना-आर्यन को करियर से जुड़ी सलाह?

 

 

क्या ‘किंग’ में शाहरुख़ खान विलेन का रोल कर रहे?

शाहरुख़ खान ने आगे कहा, "इसलिए यह मत कहो कि ये विलेन है या नहीं। जी हां, वह बेहद डार्क कैरेक्टर है। एक बहुत ही ग्रे किरदार। और मुझे लगता है बहुत इंट्रेस्टिंग है। तो ये जितनी भी लाइनें हैं इसके अंदर, मुझे लगता है कि थोड़ी-बहुत उस कैरेक्टर को दर्शाती हैं, बताती हैं। इसलिए हां, मुझे उम्मीद है कि आप लोगों को बहुत पसंद आए। इसका मतलब यह नहीं है कि जो ये करता है, वो आप भी करो।" बकौल शाहरुख़, "तो ऐसा नहीं है कि विलेन भी प्ले कर रहा हूं या सिर्फ निगेटिव। ये रोल बड़ा अच्छा है और बहुत इंट्रेस्टिंग है। तो मुझे लगता है कि सिड (सिद्धार्थ आनंद) ने जैसे भी यह फिल्म की है, बहुत इंट्रेस्टिंग और बड़े स्केल पर की है। इसलिए उम्मीद है कि आप इस किरदार को एन्जॉय करेंगे।"

यह भी पढ़ें : King Teaser: 72 सेकंड में शाहरुख़ खान के 3 धांसू डायलॉग, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच छा गए

कब रिलीज होगी शाहरुख़ खान की फिल्म 'किंग'?

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किंग' 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, फाइनल डेट अभी आनी बाक़ी है। फिल्म में शाहरुख़ खान के साथ सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akhanda 2 Postponed: ऐसा क्या हुआ कि रिलीज से 24 घंटे पहले पोस्टपोन हुई 'अखंड 2'?
Dhurandhar Review: खतरनाक एक्शन-थ्रिलर से भरी रणवीर सिंह की फिल्म, क्लाइमैक्स धांसू