- Home
- Entertainment
- Bollywood
- कितने अमीर हैं शाहरुख खान की King के 10 सितारे, 4 की दौलत तो मूवी के बजट से भी कम
कितने अमीर हैं शाहरुख खान की King के 10 सितारे, 4 की दौलत तो मूवी के बजट से भी कम
शाहरुख खान की फिल्म किंग का धमाकेदार टीजर रविवार को रिलीज किया गया। टीजर में शाहरुख का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिला। किंग खान का नया लुक फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया। 200 करोड़ के बजट वाली डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

शाहरुख खान की संपत्ति
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म किंग में शाहरुख खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म का सामने आया टीजर काफी पसंद किया गया। इस मौके पर फिल्म की स्टारकास्ट की संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि शाहरुख के पास 12490 करोड़ की संपत्ति है।
दीपिका पादुकोण की संपत्ति
फिल्म किंग में दीपिका पादुकोण खास रोल प्ले करती नजर आएंगी। बात उनकी संपत्ति की करें तो वे 500 करोड़ की मालकिन हैं।
ये भी पढ़ें... Film King से शाहरुख खान की 7 लेटेस्ट PHOTO, कभी दिखे खूंखार तो कभी स्टाइलिश
अभिषेक बच्चन के पास कितनी दौलत
शाहरुख खान की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन विलेन का किरदार निभा रहे हैं। खबरों की मानें तो जूनियर बी 280 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक हैं।
कितानी है सुहाना खान की संपत्ति
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी फिल्म किंग का हिस्सा है। बाप-बेटी की साथ में ये पहली फिल्म है। बता दें कि सुहाना 20 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं।
अनिल कपूर की दौलत
शाहरुख खान की किंग में अनिल कपूर भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। बात अनिल की प्रॉपर्टी की करें तो वे 134 करोड़ के मालिक हैं।
जैकी श्रॉफ के पास कितनी दौलत
डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग में जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो जैकी के पास 400 करोड़ की संपत्ति है।
अरशद वारसी की संपत्ति
जॉली एलएलबी 3 के बाद अरशद वारसी एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर जलवा दिखाने के लिए तैयार है। वे भी फिल्म किंग का हिस्सा है। बता दें कि उनके पास 341 करोड़ की संपत्ति है।
रानी मुखर्जी के पास कितनी संपत्ति
रानी मुखर्जी भी शाहरुख खान की फिल्म किंग में नजर आने वाली है। स्क्रीन पर अब कम नजर आने वाली रानी के पास 206 करोड़ की संपत्ति है।
राघव जुयाल की संपत्ति
आर्यन खान की वेब सीरीज के बाद अब राघव जुयाल शाहरुख खान की किंग में भी नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो राघव 33 करोड़ की संपत्ति की मालिक हैं।
अक्षय ओबेरॉय के पास कितनी दौलत
मोस्ट अवेटेड फिल्म किंग में अक्षय ओबेरॉय भी काम कर रहे हैं। खबरों की मानें तो अक्षय 48 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।