- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी
शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी
शाहरुख खान 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2 नवंबर 1965 को दिल्ली में जन्में शाहरुख ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। इस उम्र में भी वे फिल्मों में एक्टिव है। इन दिनों वे अपकमिंग फिल्म किंग की शूटिंग में बिजी है, जो 2026 में आएगी।

60 साल के हुए शाहरुख खान
60 साल के शाहरुख खान का क्रेज और चार्म अभी भी खत्म नहीं हुआ है। आज भी फैन्स उनकी फिल्में देखने के लिए उत्साहित रहते हैं। कई हिट फिल्में देने वाले शहारुख ने कुछ रीमेक फिल्मों में भी काम किया है। उनकी कुछ फिल्में साउथ तो कुछ हॉलीवुड की रीमेक हैं। आइए, जानते हैं इसके बारे में…
फिल्म बाजीगर
शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर हॉलीवुड मूवी ए किस बिफोर डाइंग का रीमेक है। 1993 में आई डायरेक्टर अब्बास-मस्तान की बाजीगर के ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में शाहरुख के साथ काजोल, शिल्पा शेट्टी, दलीप ताहिल और राखी थे। 3 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 15 करोड़ कमाए थे।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 8 हीरोइन, 2 को छोड़ सब 50 पार-3 को अब पहचानना भी मुश्किल
फिल्म डॉन
शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2006 में आई थी। डायरेक्टर फरहान अख्तर की ये फिल्म 1978 में आई अमिताभ बच्चन की मूवी डॉन की रीमेक थी। शाहरुख के साथ डॉन में प्रियंका चोपड़ा और अर्जुन रामपाल लीड रोल में थे। 38 करोड़ के बजट वाली इस मूवी ने 106.34 करोड़ कमाए थे।
फिल्म बिल्लू
2009 में आई शाहरुख खान की फिल्म बिल्लू मलयालम फिल्म कथा परायम्पोल का रीमेक है। बिल्लू को प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था। इसमें इरफान खान, लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। 27 करोड़ के बजट वाली फिल्म ने 47.45 करोड़ कमाए थे।
फिल्म जवान
2023 में आई शाहरुख खान की फिल्म जवान ने रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाया था। फिल्म में नयनतारा, दीपिका पादुकोण और विजय सेतुपति भी थे। डायरेक्टर एटली की इस फिल्म का 300 करोड़ था और इसने 1148.32 करोड़ का कलेक्शन किया था। बताया जाता है कि ये मूवी तमिल फिल्म थाई नाडू का रीमेक है।
फिल्म पठान
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 2023 में आई थी। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। 250 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 1050.50 करोड़ का बिजनेस किया था। कहा जाता है ये मूवी मलयालम फिल्म अय्यप्पनम कोशियुम का रीमेक है।
फिल्म डंकी
शाहरुख खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी 2023 में आई थी। मूवी में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर लीड रोल में थे। 120 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने 470.6 करोड़ कमाए थे। बता दें कि इस फिल्म को दुलकर सलमान की मूवी कॉमरेड इन अमेरिका का अनऑफिशियल रीमेक कहा जाता है।
फिल्म किंग
शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर चर्चा है। फिल्म की शूटिंग जारी है। इसमें उनके साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन है। खबरों की मानें तो ये फिल्म फ्रेंच मूवी लियोन: द प्रोफेशनल का हिंदी रीमेक है।
ये भी पढ़ें... SRK-माधुरी दीक्षित की कौन सी है वो फिल्म, जिसे 6 हीरोइन-4 हीरो ने ठुकराया था?