- Home
- Entertainment
- Bollywood
- SRK-माधुरी दीक्षित की कौन सी है वो फिल्म, जिसे 6 हीरोइन-4 हीरो ने ठुकराया था?
SRK-माधुरी दीक्षित की कौन सी है वो फिल्म, जिसे 6 हीरोइन-4 हीरो ने ठुकराया था?
शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तो पागल है की रिलीज को 28 साल पूरे हो गए हैं। फिल्म 30 अक्टूबर 1997 को रिलीज हुई थी। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा की ये एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर शानदार रिस्पॉन्स मिला था।

फिल्म दिल तो पागल है के 28 साल पूरे
डायरेक्टर-प्रोड्यूसर यश चोपड़ा की फिल्म दिल तो पागल है को 28 साल पूरे हो गए हैं। इस रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। तीनों की जोड़ी ने फिल्म को सुपरस्टार बना दिया था।
कहां हुई थी दिल तो पागल है की शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म दिल तो पागल की शूटिंग जर्मनी में की गई थी। बताया जाता है कि बॉलीवुड की ये पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग जर्मनी के बाडेन-बैडेन और यूरोपा पार्क में की गई थी।
ये भी पढ़ें... प्रियंका चोपड़ा की वो फिल्म, जिसने खोली थी फैशन वर्ल्ड की पोल, जीते थे 2 नेशनल अवॉर्ड
दिल तो पागल है की कास्टिंग
बता दें कि दिल तो पागल है करिश्मा कपूर वाला रोल पहले रवीना टंडन, जूही चावला, काजोल, मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और शिल्पा शेट्टी को ऑफर हुआ था। इन सभी ने मूवी का ऑफर ठुकरा दिया था। इसके बाद फिल्म करिश्मा की एंट्री हुई थी।
इन हीरोज ने ठुकराई दिल तो पागल है
फिल्म दिल तो पागल है में अक्षय कुमार का कैमियो था। इस रोल के लिए पहले आमिर खान, सैफ अली खान, सलमान खान और अजय देवगन को अप्रोच किया गया था। हालांकि, चारों में से कोई भी काम करने के लिए तैयार नहीं हुआ। फिर अक्षय ने काम किया।
क्या था फिल्म दिल तो पागल है का टाइटल
फिल्म दिल तो पागल है के मेकर्स ने पहले मूवी का टाइटल मोहब्बत कर ले रे रखा था। हालांकि, फिल्म रिलीज के पहले इसे चेंज किया गया और दिल तो पागल है रखा गया। इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म का संगीत उत्तम सिंह ने तैयार किया था। इसके गाने आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं।
करिश्मा कपूर को मिला था नेशनल अवॉर्ड
फिल्म दिल तो पागल है में करिश्मा कपूर सेकंड लीड रोल में थी। इसके लिए उन्हें 1998 के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा बेस्ट पॉपुलर फिल्म और बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड भी मूवी को मिला था।
कितनी थी दिल तो पागल है की कमाई
डायरेक्टर यश चोपड़ा ने फिल्म दिल तो पागल है को 9 करोड़ के बजट में तैयार किया था। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त जलवा दिखाया और 72 करोड़ का बिजनेस किया था। ये फिल्म 1997 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी।
ये भी पढ़ें... Kalki 2898 AD वालों ने दीपिका पादुकोण के साथ अब क्या किया, जो फूटा लोगों का गुस्सा