- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Film King से शाहरुख खान की 7 लेटेस्ट PHOTO, कभी दिखे खूंखार तो कभी स्टाइलिश
Film King से शाहरुख खान की 7 लेटेस्ट PHOTO, कभी दिखे खूंखार तो कभी स्टाइलिश
शाहरख खान की फिल्म किंग का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रविवार को रिवील हुए टीजर में शाहरुख का खूंखार के साथ स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने शाहरुख के जन्मदिन के मौके पर मूवी से उनका पहला लुक और रिलीज डेट शेयर की है।

शाहरुख खान की फिल्म किंग
शाहरुख खान की फिल्म किंग देखने के लिए फैन्स इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। मेकर्स ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए मूवी का धमादेकार टीजर रविवार को शाहरुख के जन्मदिन पर रिलीज किया।
किंग में शाहरुख खान का खूंखार लुक
फिल्म किंग के टीजर में शाहरुख खान का खूंखार लुक देखने को मिल रहा है। ये पहली बार है, जब वे स्क्रीन पर एकदम डिफरेंट लुक में नजर आएंगे। किंग में उनके बालों का स्टाइल बहुत अलग है।
ये भी पढ़ें... Shahrukh Khan King First Look: डर नहीं दहशत हूं.. SRK का अबतक का सबसे खूंखार लुक
शाहरुख खान की हल्की दाढ़ी-कान में बाली
फिल्म किंग में शाहरुख खान के बालों का रंग ग्रे है। वे कान में बाली और हल्की दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे हैं। फैन्स उनका लुक देखकर क्रेजी हो रहे हैं। कईयों का कहना है कि वे एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर राज करेंगे।
शाहरुख खान का स्टाइलिश लुक
फिल्म किंग में जहां शाहरुख खान खूंखार रूप में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनका स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल रहा है। गॉगल लगाए ग्रे शेड बालों में 60 साल के शाहरुख बेहद हैंडसम दिख रहे हैं।
फैन्स ने की शाहरुख खान के लुक की तारीफ
फिल्म किंग का टीजर देखने के बाद फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आ गया किंग। एक अन्य यूजर ने लिखा- आ गया सबसे स्टाइलिश विलेन। कुछ ने कहा आग लगा दी। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
कब रिलीज होगी शाहरुख खान की किंग
शाहरुख खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म किंग 2026 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी मूवी रिलीज डेट रिवील नहीं की गई। फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और सुहाना खान भी हैं।
2 साल से स्क्रीन से गायब शाहरुख खान
आपको बता दें कि शाहरुख 2 साल से स्क्रीन से गायब है। वे आखिरी बार 2023 में नजर आए थे। इस दौरान उनकी तीन फिल्में पठान-जवान और डंकी रिलीज हुई थी। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस हिला दिया था।
ये भी पढ़ें... शाहरुख खान की 7 फिल्में, कोई साउथ कोई हॉलीवुड की रीमेक, एक तो बॉलीवुड की कॉपी