Love Sex Aur Dhokha 2 : सेंसर बोर्ड करेगा बड़ी कांटछांट ! अब बोल्ड कंटेट देगा एकता कपूर को झटका

Published : Apr 14, 2024, 07:28 PM ISTUpdated : Apr 15, 2024, 12:39 AM IST
Love Sex Aur Dhokha 2 Teaser

सार

लव सेक्स और धोखा 2 ( Love Sex Aur Dhokha 2 ) रिलीज के लिए तैयार है, हालांकि सेंसर बोर्ड से फिल्म को पास कराना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क । लव सेक्स और धोखा 2( Love Sex Aur Dhokha 2 ) के ट्रेलर ने दर्शकों को इतना हिंट तो दे दिया है कि मूवी ढेर सारे बोल्ड सीन हो सकते हैं। इसमें इंटरनेट के इस्तेमाल की भी झलक देखने को मिल चुकी है। ट्रेलर में में कई चौंकाने वाले बोल्ड सीन होंगे, जो विवाद का कारण बन सकते हैं। वहीं सेंसर बोर्ड के ऑफिस से साबुत निकलना इस मूवी के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।

सेंसर बोर्ड ने दी फिल्म मेकर को सलाह

सूत्रों के मुताबिक, "जूरी नेंबर ने सीबीएफसी द्वारा अपमानजनक माने गए कुछ डायलॉग हटाने के लिए कहा है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म में कुल्लू की कहानी को लेकर कुछ बदलाव करने के बारे में भी सलाह दी है। सीबीएफसी द्वारा दिए गए बदलावों के बाद, फिल्म मेकर ने अब 33ए सर्टिफिकेट के लिए एप्लीकेशन दी है।

एलएसडी 2 से Nimrit Ahluwalia हुईं बाहर

इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में दिबाकर बनर्जी ने निमृत कौर अहलूवालिया के लव सेक्स और धोखा 2 से बाहर होने के बारे में बात की और खुलासा किया कि बिग बॉस में जाना एक पीआर प्लान था। फिल्म मेकर ने कहा, "ऐसे कई लोग हैं जो बाहर हो गए। ऑनेस्टी से कहूं तो, बिग बॉस में जाना और एक एक्टर को सिलेक्ट करना सिर्फ एक पीआर प्लानिंग थी। जिसमें एकता ने बड़ा ऐलान किया था।

उन्होंने आगे कहा, "लेकिन सिर्फ एक्टर ही नहीं, ऐसे सिंगर भी हैं, जो 'लव सेक्स और धोखा' और एक दूसरा कंट्रोवर्सियल वर्ड नहीं बोलना चाहते थे। अगर ये सब ऐसे ही होगा तो हम एक्टर्स को फिल्म का हिस्सा कैसे बना पाएंगे।" जिन चीजों के लिए एलएसडी 2 बनाई गई है, यह थोड़ा बोल्ड, डार्क और कंट्रोवर्सियल सब्जेक्ट है। यह हमारे पाखंडी समाज की रियलिटी है, जहां हर कोई हमसे बचने की कोशिश करता है।"

लव सेक्स और धोखा 2 की रिलीज़ डेट

लव सेक्स और धोखा 2 में बोनिता राजपुरोहित और अभिनव सिंह लीड रोल में हैं, साथ ही मौनी रॉय, उर्फी जावेद, तुषार और अनु मलिक विस्तारित कैमियो में हैं, दिबाकर बनर्जी ने इस मूवी को डायरेक्ट किया है। बालाजी टेलीफिल्म्स के डिवीजन बालाजी मोशन पिक्चर्स और कल्ट मूवीज ने इसे प्रोड्यूस किया है। लव सेक्स और धोखा 2 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें-

Feminism ने कर दिया बर्बाद, Nora Fatehi का कंट्रोवर्सियल स्टेटमेंट,वायरल हुई क्लिप

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार