नारीवाद (Feminism ) ने हमारे समाज को बर्बाद कर दिया, नोरा फतेही ( Nora Fatehi ) के बयान से नई कंट्रोवर्सी शुरु हो गई है। इंटरनेट पर कुछ लोग उनका सपोर्ट कर रहे हैं। तो कुछ नेटीजन्स ने उन्हें आइना भी दिखाया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Controversy may start over Nora Fatehi statement on feminism। बॉलीवुड में आयटम सॉन्ग से पहचान बनाने वाली नोरा फतेही ( Nora Fatehi ) के फेमेनिज्म ( feminism ) के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने एक गाली का इस्तेमाल करते हुए कहा कि नारीवाद ने समाज को बर्बाद कर दिया है।
नोरा फतेही का एक वीडियो क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है। दरअसल नोरा ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में नारीवाद ( feminism ) पर खुलकर राय रखी है। एक्ट्रेस ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नारीवाद ने सोसायर्टी पर नेगेटिव इफेक्ट डाला है। उन्होंने दावा किया कि इसने मेल और फीमेल दोनों का ब्रेनवॉश किया है।
Feminism पर विश्वास नहीं करती नोरा फतेही
रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे किसी की जरूरत नहीं है का यह विचार, Feminism, मैं इस बकवास में भरोसा नहीं करती । एक्चुअल में, मुझे लगता है, नारीवाद ने हमारे समाज को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है।"
घर पर महिला की अलग जिम्मेदारी
नोरा फतेही ने आगे महिलाओं द्वारा शादी न करने या बच्चे पैदा न करने के फैसले पर अपनी भी असहमति जताई है। नोरा ने कहा कि "हर कोई टेबल पर कुछ न कुछ लेकर आता है। यदि आप टेबल पर पैसा, फूड, रिस्पॉन्सबिलिटी ला रहे हैं, तो मुझे एक मां होने के नाते, घर की देखभाल करना, खाना बनाना, मेज पर बच्चों को लाने होगा। अगर हम सभी ये टेबल पर सामान लाकर रखने का काम करेंगे, तो बाकी सामान कौन लाएगा ?"
अब जिम्मेदारी उठाने से बचते हैं पुरुष
नोरा फतेही ने करियर ओरिएंटेड और बिंदास लाइफ स्टाइल वाली महिलाओं के लिए अपने सपोर्ट दिया है। लेकिन उन्होंने कहा कि इंडिपेडेंस की भी लिमिट्स होती हैं। "आपको provider और supporter बनने के लिए तैयार रहना होगा, सोसायटी में एक protective भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा। बदले हालात में अब बहुत से पुरुष अब ऐसा नहीं करना चाहते हैं। नारीवाद के युग ने अब बहुत से पुरुषों का ब्रेनवॉश कर दिया है।"
ये भी पढ़ें-
घर पर गोलियां चलने के बाद क्या है सलमान का रिएक्शन, Khan फैमिली के क्लोज फ्रेंड ने बताया