कंगना रनोट की Emergency को माननी होगी CBFC की ये बात, तभी मिलेगा सर्टिफिकेट

Published : Sep 26, 2024, 03:09 PM IST
kangana ranaut emergency

सार

कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चल रहा विवाद थमता नहीं दिख रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट देने के लिए कुछ कट लगाने का सुझाव दिया है। कंगना ने फिल्म की रिलीज में देरी के लिए सीबीएफसी पर आरोप लगाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट ( Kangana Ranuat) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) जो 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी, पर रोक दी गई। तब से लेकर अभी तक फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच फिल्म इमरजेंसी को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को बताया कि अगर फिल्म में रिवाइजिंग कमेटी की सिफारिश के हिसाब से कुछ कट लगाए जाते हैं तो कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सर्टिफिकेट जारी किया जा सकता है। बता दें कि कंगना ने सीबीएफसी पर फिल्म की रिलीज में देरी करने के लिए सर्टिफिकेशन को रोकने का आरोप लगाया था।

क्यों उलझी कंगना रनोट की इमरजेंसी

कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बेस्ड है। वहीं, शिरोमणि अकाली दल सहित कुछ सिख संगठनों द्वारा कम्युनिटी को गलत तरीके से प्रस्तुत करने और ऐतिहासिक तथ्यों को गलत बताने का फिल्म पर आरोप लगाया था। सिख संगठनों द्वारा आपत्ति जताए जाने के बाद फिल्म पर रोक लगाई गई थी। आपको बता दें कि न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला और न्यायमूर्ति फिरदोश पूनीवाला की खंडपीठ ने पिछले हफ्ते फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने देरी के लिए सीबीएफसी को कड़ी फटकार भी लगाई थी। हाईकोर्ट ने उस वक्त कहा था कि सेंसर बोर्ड हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठ सकता है और उसे किसी न किसी तरह से अपना फैसला लेना होगा।

सीबीएफसी ने दिया हाईकोर्ट में तर्क

बता दें कि फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीएफसी को फिल्म इमरजेंसी के लिए प्रमाणपत्र जारी करने का निर्देश देने की मांग की थी। सीबीएफसी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया कि बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने अपना फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा कि समिति ने प्रमाणपत्र जारी करने और फिल्म रिलीज करने से पहले कुछ कट लगाने के सुझाव दिए है। वहीं, ज़ी एंटरटेनमेंट की ओर से वकील शरण जगतियानी ने फिल्म में कट लगाए जा सकते हैं या नहीं इस पर निर्णय लेने के लिए समय मांगा है।

Emergency के बारे में

कंगना रनोट की फिल्म Emergency एक बायोग्राफिकल पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसकी प्रोडयूसर और डायरेक्टर कंगना रनोट ही हैं। फिल्म आपातकाल पर बेस्ड हैं, जिसमें कंगना ने इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है। फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, विशाख नायर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन और सतीश कौशिक भी हैं।

ये भी पढ़ें...

किस मजबूरी के चलते OTT पर रिलीज करनी पड़ी थी अक्षय कुमार की ये फिल्म?

क्यों इस एक्टर के काले कोट पहनने पर थी पाबंदी, जानें इसके पीछे की भयानक कहानी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Akshay Kumar की कार का एक्सीडेंट, ऑटो रिक्शा से हुई जबरदस्त टक्कर, उड़े परखच्चे
Republic Day: AR Rahman नहीं ये ऑस्कर विनर बनाएगा वंदे मातरम की धुन, 2500 कलाकार देगें प्रस्तुति