'डॉन' के रीमेक के सीक्वल और प्रीक्वल भी बने
2006 में रिलीज हुई शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' की सीक्वल 2011 में 'डॉन 2' नाम से आई और सुपरहिट रही। इसी तरह 2012 में अजीत स्टारर 'बिल्ला 2' आई, जो उनकी फिल्म 'बिल्ला' की प्रीक्वल थी। यह फिल्म भी हिट रही थी। शाहरुख़ खान स्टारर 'डॉन' का तीसरा पार्ट 'डॉन 3' नाम से आ रहा है, जिसमें रणवीर सिंह ने उन्हें रिप्लेस किया है।