रवि किशन को पहली बार किया था अजय देवगन ने कॉल
रवि किशन ने कपिल को बताया, "हमने (रवि और अजय) सिंघम अगेन' साथ की। 34-35 साल में पहली बार एक दिन इनका फोन आया और पूछते हैं- 'रवि क्या कर रहा है?' मैंने कहा- 'कुछ नहीं।' ये बोले- 'संजू बाबा आने वाले थे 'सन ऑफ़ सरदार 2' में, लेकिन किसी वजह से उनका वीजा कैंसिल हो गया तो वो नहीं आ रहे हैं। क्या तू इसे करेगा?' मैं एकदम शॉक्ड था। क्योंकि संजू बाबा कल्ट स्टार हैं और मुझे उनका वाला रोल और बड़ी भूमिका ऑफर हो रही थी।"