राज ठाकरे ने देखी Vicky Kaushal की Chhaava ! अब डायरेक्टर ने किया ये फैसला

Published : Jan 27, 2025, 05:24 PM ISTUpdated : Jan 27, 2025, 05:37 PM IST
Chhava Trailer Review

सार

छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित फिल्म 'छावा' के एक गाने में विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना के 'लेज़िम' डांस पर विवाद खड़ा हो गया है। राजनेताओं और इतिहासकारों की आपत्ति के बाद फिल्म निर्माताओं ने विवादित सीन हटाने का फैसला किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, chhatrapati sambhaji maharaj movie chhava vicky kaushal rashmika mandanna । छत्रपति संभाजी महाराज पर बेस्ड मूवी छावा के सीन और गाने पर महाराष्ट्र के नेताओं ने सवाल उठाए हैं। वहीं इस पर अब फिल्म मेकर को यू टर्न लेना पड़ा है। लक्ष्मण उतेकर ने सोमवार को कहा कि, राजनेताओं और इतिहासविदों की आपत्ति के बाद मराठा योद्धा राजा छत्रपति संभाजी की लाइफ पर बेस्ड उनकी अपकमिग फिल्म छावा से 'लेज़िम' डांस के सीन हटाए जाएंगे। इससे पहले फिल्म मेकर ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के मुंबई स्थित आवास पर इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

छावा के lezim dance पर बढ़ा विवाद

हाल ही में छावा के ट्रेलर में एक सीक्वेंस है जिसमें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना, जो छत्रपति संभाजी महाराज और महारानी येसुबाई का किरदार निभा रहे हैं, वे महाराष्ट्र की सांस्कृतिक विरासत से जुड़े ट्रेडीशनल वाद्ययंत्र "लेज़िम" के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इसमें हावभाव और डांस सीक्वेंस को लेकर खासा विवाद खड़ा हो गया था।

 



बॉबी देओल के बर्थडे पर उनकी नई फिल्म का पोस्टर OUT, लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

छावा के डायरेक्टर ने किया बड़ा फैसला

मीडिया से बात करते हुए, उटेकर ने कहा, "राज ठाकरे के साथ बैठक करने की मुख्य वजह थी कि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में गहरी जानकारी रखते हैं। उन्होंने बदलावों के लिए हमें सलाह दी थी। हम इसपर काम करेंगे। जहां तक छत्रपति संभाजी महाराज 'लेज़िम' बजा रहे हैं, हम इसे हटा देंगे। हमारा मोटिव किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।''

अक्षय कुमार की Sky Force ने मारा तगड़ा हाथ, ओपनिंग वीकेंड कर डाली इतनी मोटी कमाई

डायरेक्टर लक्ष्मण उटेकरने बताया उद्देश्य

लेज़िम डांस सीन के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखा गया, कई नेताओ ने मराठा के सबसे बड़े नायक शुमार संभाजी महाराज के अनादर का आरोप लगाते हुए इसे क्रिटिसाइज किया गया था। उटेकर ने कहा, "हम उस सीन को हटा रहे हैं क्योंकि ये फिल्म का कोई अहम हिस्सा नहीं है। अगर लोगों को लगता है कि गलत है, तो हम यह बदलाव करने को तैयार हैं। हमारा लक्ष्य हमेशा छत्रपति की महानता की रिस्पेक्ट करना रहा है।"

 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?