
Remo D'Souza built a Ganesha temple in his new house: बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा ने हाल ही में मुंबई में अपना नया घर खरीदा है। इसमें उन्होंने गणपति जी की स्थापना की है। वे क्रिश्चियन हैं, लेकिन गणेश जी में उनकी खूब आस्था है। उन्होंने अपने घर में लंबोदर के लिए मंदिर भी बनवाया है।
दो मंजिला आलीशान इंडिपेंडेट घर को देखने पर इसके लिए उनकी दीवानगी भी दिखती है। कोने-कोने को उन्होंने खुद सजाया है। इसमें मॉडर्न डिज़ाइन, लग्जरी फैसलिटी और सांस्कृतिक विविधता भी देखने को मिलती है। उनके घर लग्जरी होटल जैसा तो है, लेकिन उसमें अपनेपन की फीलिंग भी आती है, कुछ जगहों पर उसे ऐसा ही रखा गया है, जैसे आम घर होते हैं।
आलीशान विला की तरह डिजाइन किया गया रेमो डिसूजा का घर
रेमो के घर की सबसे बड़ी खूबी उसमें प्रॉपर वेंटीलेशन है, दो मंजिला मकान में ग्लास बालकनी, स्प्रॉलिंग लॉन, तीन मंदिर है, रेमो हर साल गणपति की स्थापना अपने घर में करते हैं, तो उन्होंने नए घर में उनके लिए खास जगह रखी हैं। इसके अलावा वे भगवान भोलेनाथ के भी भक्त हैं, तो उनके लिए अलग से मंदिर बनाया गया है। वैसे वे क्रिश्चियन हैं तो ईसा मसीह के भी उपासक हैं, इसके लिए भी अलग से मंदिर बनाया गया है। इसके अलावा मॉडर्न किचन, मल्टीकलर ड्राइंग रूम और डाइनिंग स्पेस को भी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है। जानकारी के मुताबिक घर की दीवारों, फर्नीचर और इंटीरियर्स को सजाने की जिम्मेदारी पत्नी लिजेल ने ली थी।
किचन में लाइट कलर के स्टाइलिश स्टोव है, मसालों के डिब्बों को आम घरों की तरह खुले में रखा गया है, जिससे उन्हें ढूढना ना पड़े।ड्राइंग रूम में वेल्वेट, ब्लैक और कलरफुल कुशंस के साथ सोफे रखे गए हैं, यहां आपको शानदार पेंटिंग्स भी देखने को मिलती हैं। लॉन में सन लाइट के लिए soaking के लिए स्पेशल झूला लगाया गया है।
रेमो डिसूजा ने टीवी शो "Dance India Dance" से आम लोगों के बीच पॉप्यलैरिटी हासिल की है। वे "Dance Plus" शो के लंबे समय तक जज रहे हैं।