
एंटरेटनमेंट डेस्क, Salman Khan, Alisha Chinoy toothpaste ad : 90 के दशक से शुरू करके Salman Khan मौजूदा दौर में भी स्टारडम को मेंटेन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने 1988 में रिलीज हुई बीबी होतो ऐसी मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1989 में उनकी लीड एक्टर वाली मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर हुई थी । 80 के दशक में सलमान खान दूरदर्शन पर डिफरेंट प्रोडक्ट के ऐड में नज़र आ चुके हैं। हाल ही में उनका एक ऐड खूब चर्चा में आ गया था ।
सलमान खान और अलीशा चिनॉय का वीडियो हुआ वायरल
वायरल ऐड के इस वीडियो में सलमान खान और सिंगर अलीशा चिनॉय टूथपेस्ट का ऐड करते दिख रहे हैं। दोनों एक दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं। कैमरा का पूरा फोकस सलमान खान और उनकी को- एक्ट्रेस अलीशा चिनॉय के टीथ पर किया गया है।
देखें 80 के दशक का पॉप्युलर ऐड
बेहद डैशिंग लुक में दिेख रहे सलमान खान
ऐड में टीन ऐज वाले सलमान खान बेहद हैंडसम नज़र आ रहे हैं । वहीं अलीशा चिनॉय भी कूल लुक में दिख रहीं हैं। दोनों का ऐड देखकर लोगों की पुराना समय रिकॉल हो गया है । इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं । सोशल मीडिया पर इस ऐड को खूब शेयर किया जा रहा है।
सलमान खान- अलीशा के लिए कर रहे जमकर कॉमेंट
एक शख्स ने लिखा- अब तो दोनों के आधे से ज्यादा दांत नकली होंगे। वहीं दूसरे नेटीजन्स ने लिखा- WOW SALMAN KHAN कितने डैशिंग हैं। तीसरे इंटरनेट यूजर्स ने लिखा- सलमान खान को कोई बीट नहीं कर सकता है ।
ये भी पढ़ें-
ऋतिक रोशन की WAR 2 को लेकर BIG अपडेट, जानें कब-कहां शुरू होगी इस साउथ स्टार संग शूटिंग
155 CR की डील के बावजूद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई SRK की डंकी, अब यहां देखें