क्या आपको याद है 40 साल पुराना Salman Khan का दूरदर्शन वाला ऐड, को- एक्ट्रेस को देखकर चौंक जाएंगे

Close up ad video of Salman Khan and Alisha Chinoy is going viral सलमान खान का 40 साल पुराना एक ऐड इस समय इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी को-एक्ट्रेस अलीशा चिनॉय ( Alisha Chinoy) हैं, जो मेड इन इंडिया सॉन्ग सेपॉप्युलर हुईं थीं।

एंटरेटनमेंट डेस्क, Salman Khan, Alisha Chinoy toothpaste ad : 90 के दशक से शुरू करके Salman Khan मौजूदा दौर में भी स्टारडम को मेंटेन कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने 1988 में रिलीज हुई बीबी होतो ऐसी मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। साल 1989 में उनकी लीड एक्टर वाली मैंने प्यार किया ब्लॉकबस्टर हुई थी । 80 के दशक में सलमान खान दूरदर्शन पर डिफरेंट प्रोडक्ट के ऐड में नज़र आ चुके हैं। हाल ही में उनका एक ऐड खूब चर्चा में आ गया था ।

सलमान खान और अलीशा चिनॉय का वीडियो हुआ वायरल

वायरल ऐड के इस वीडियो में सलमान खान और सिंगर अलीशा चिनॉय टूथपेस्ट का ऐड करते दिख रहे हैं। दोनों एक दूसरे में खोए हुए दिख रहे हैं। कैमरा का पूरा फोकस सलमान खान और उनकी को- एक्ट्रेस अलीशा चिनॉय के टीथ पर किया गया है।

देखें 80 के दशक का पॉप्युलर ऐड

Latest Videos

 

 

बेहद डैशिंग लुक में दिेख रहे सलमान खान

ऐड में टीन ऐज वाले सलमान खान बेहद हैंडसम नज़र आ रहे हैं । वहीं अलीशा चिनॉय भी कूल लुक में दिख रहीं हैं। दोनों का ऐड देखकर लोगों की पुराना समय रिकॉल हो गया है । इंटरनेट पर वायरल हुए इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं । सोशल मीडिया पर इस ऐड को खूब शेयर किया जा रहा है। 

सलमान खान- अलीशा के लिए कर रहे जमकर कॉमेंट

एक शख्स ने लिखा- अब तो दोनों के आधे से ज्यादा दांत नकली होंगे। वहीं दूसरे नेटीजन्स ने लिखा- WOW SALMAN KHAN कितने डैशिंग हैं। तीसरे इंटरनेट यूजर्स ने लिखा- सलमान खान को कोई बीट नहीं कर सकता है ।

ये भी पढ़ें-

ऋतिक रोशन की WAR 2 को लेकर BIG अपडेट, जानें कब-कहां शुरू होगी इस साउथ स्टार संग शूटिंग

155 CR की डील के बावजूद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई SRK की डंकी, अब यहां देखें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts