155 CR की डील के बावजूद इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई SRK की डंकी, अब यहां देखें

Shahrukh Khan Film Dunki OTT Release. शाहरुख खान की फिल्म डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। कहा जा रहा है कि ओटीटी पर प्लेटफॉर्म के साथ फिल्म की स्ट्रीमिंग की डील हुई थी मूवी वहां रिलीज होने की दूसरे प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 2023 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाका किया। उनकी तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी (Dunki) रिलीज हुईं थी। पठान-जवान ने तो रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। दोनों की फिल्मों का कलेक्शन 1000 करोड़ के ऊपर गया। हालांकि, डंकी का भी कमाल देखने को मिला लेकिन इसकी कमाई बाकी 2 फिल्मों के मुकाबले कम रही। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्म डंकी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। अब उन लोगों के लिए खुशखबरी है जो डंकी को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए। दरअसल, डंकी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें भी बहुत बड़ा झोल सामने आया है। दरअसल, डंकी उस ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई, जिसके साथ 155 करोड़ की लीड हुई थी।

शाहरुख खान की डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर

Latest Videos

आखिरकार शाहरुख खान की फिल्म डंकी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बिना अनाउंसमेंट के ही स्ट्रीम हो गई है। 14 फरवरी को शाहरुख ने एक बड़ा संकेत देते हुए कहा था कि वेलेंटाइन डे पर कुछ बहुत खास होने वाला है। लोगों ने अंदाजा लगाया था कि शायद ये उनकी आखिरी रिलीज फिल्म डंकी के बारे में हो सकता है। और अनुमान सही निकला और राजकुमार हिरानी की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ गई।

155 करोड़ में फिल्म डंकी की डील

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले यह अफवाह थी कि डंकी के राइट्स एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को 155 करोड़ में बेच गए हैं। बाद में यह बताया गया कि जियो सिनेमा ने डंकी स्ट्रीमिंग के लिए सौदा किया था। अब यह नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। बता दें कि डंकी ने इंडिया में 232 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और इसका 120 करोड़ रुपए था। ग्लोबल लेवल पर फिल्म ने 470.60 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। फिल्म ने इंडिया में 29.21 करोड़ की ओपनिंग की थी और 4 दिन के वीकेंड में 105.63 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, अनिल ग्रोवर, विक्रम कोचर, देवेन भोजानी, बोमन ईरानी, सतीश शाह लीड रोल में थे।

ये भी पढ़ें...

246 कमरों वाले इस आलीशान रिसॉर्ट में फेरे लेंगे रकुल प्रीत-जैकी भगनानी

हीरो पर 2024 में भारी पड़ेंगे ये 8 खूंखार विलेन, चौथा वाला सबसे खतरनाक

Sholay में कौन था सबसे महंगा एक्टर, इतने में पड़ा था गब्बर सिंह?

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जयपुर में CNG टैंकर में धमाका और लगी आग, 35 गाड़ियां स्वाहा । Jaipur Fire News । Rajasthan News
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |