सार

Hrithik Roshan Film War 2. ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो ऋतिक अप्रैल में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। उनके साथ शूटिंग में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी हिस्सा लेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले महीने आई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई। अब खबर है कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (War 2) पर फोकस करना शुरू कर दिया है। इसी बीच War 2 को लेकर एक धांसू खबर सामने आई है। मीडिया में चल रही रिपोर्टस की मानें तो उनकी फिल्म War 2 की शूटिंग इसी साल अप्रैल में शुरू हो रही है। कहा जा रहा है कि फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में होगी। इतना ही नहीं शूटिंग में ऋतिक को साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Junior NTR) भी ज्वाइन करेंगे, जो मूवी में विलेन का प्ले कर रहे हैं।

कितने दिन चलेगी War 2 की शूटिंग

ऋतिक रोशन की यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म War 2 की शूटिंग पहले मुंबई में की जाएगी। कहा जा रहा है कि शूटिंग के लिए मेकर्स ने मुंबई की प्राइम लोकेशन पर शानदार सेट तैयार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 9 दिन चलेगी। शूट अप्रैल के आखिर हफ्ते में शुरू होगा। इस शूट का कुछ हिस्सा इंटरनेशनल लेवल पर भी बाद में किया जाएगा। ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर भी इस सीक्वेंस शूट का हिस्सा होंगे। ये भी कहा जा रहा है कि जूनियर एनटीआर के शूटिंग को ज्वाइन करने से पहले ऋतिक फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग पूरी कर लेंगे।

ऋतिक रोशन की वॉर

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2019 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब इसका सीक्वेल आ रहा है, जो 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगा। 170 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 475.62 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ लीड रोल में थे। आपको बता दें कि ऋतिक की इसी साल जनवरी में आई फिल्म फाइटर खास कमाल नहीं दिखा पाई। 250 करोड़ के बजट वाली सिद्धार्थ आनंद की यह फिल्म अभी तक 315.89 करोड़ का आंकड़ा छू पाई है। बात जूनियर एनटीआर के वर्कफ्रंट की करें तो वे साउथ फिल्म देवरा में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं और सैफ अली खान विलेन का रोल प्ले करते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें...

2024 में बॉक्स ऑफिस पर MAHA क्लैश, पहली टक्कर इन 2 सुपरस्टार्स के बीच

क्या होगा महेश बाबू की सबसे महंगी 1000Cr की फिल्म का नाम, हुआ खुलासा

वो 1 गलती और ढेर हुई Agneepath, FLOP का ठीकरा फूटा अमिताभ बच्चन के सिर