'बाजीगर' के साउथ रीमेक
बाजीगर' के तीन साउथ समेत कुल 4 रीमेक बने। फिल्म का पहला रीमेक 1995 में डायरेक्टर तम्मारेड्डी भारद्वाज Vetagadu नाम से तेलुगु में लाए, जिसमें राजशेखर, रम्भा और सौंदर्या जैसे कलाकर दिखे थे। फिल्म हिट रही। दूसरा रीमेक 1997 में 'सम्राट' नाम से तमिल में बना, जिसके डायरेक्टर सी. दिनाकरण थे। रामकी, विनीता और रुकमा स्टारर यह फिल्म फ्लॉप रही थी। तीसरी बार 'बाजीगर' 2002 में कन्नड़ में Nagarahavu नाम से बनी। उपेन्द्र, ज्योतिका, अंबिका और साधू कोकिला स्टारर इस फिल्म का निर्देशन एस. मुरली मोहन ने किया था और यह फिल्म हिट रही थी। इन तीनों साउथ फिल्मों के अलावा बंगाली में 'बाजीगर' का रीमेक 'प्रेम' नाम से बनाया गया था, जो 2007 में रिलीज हुआ था।