
एंटरटेनमेंट डेस्क : पॉप्युलर मराठी एक्ट्रेस भाग्यश्री मोटे ( Bhagyashree Mote) की बहन मधु मार्कंडेय ( Madhu Markandeya ) का शव पिंपरी-चिंचवाड़ के वाकड में मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मधु के चेहरे पर चोट के गहरे निशान मिले हैं। वहीं प्रथम दृष्टया हत्या का संदेह जताया जा रहा है।
भाग्यश्री मोटे ने किया इमोशनल पोस्ट
भाग्यश्री मोटे अपनी प्यारी बहन की अचानक मौत से हैरान हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर उनकी और अपनी एक तस्वीर शेयर की है। भाग्यश्री ने अपनी बहन के निधन पर इमोशनल पोस्ट किया, उन्होंने लिखा, इस दुनिया को अलविदा कहती ! ( दिल टूटने का इमोजी) मैं कभी शब्दों में बयां नहीं कर सकती कि तुम मेरे लिए क्या मायने रखती थीं । मेरी मां, बहन, दोस्त और क्या नहीं? तुम मेरी स्ट्रेंथ थी। मेरे पूरे होने का सेंटर। मैं तुम्हारे बिना पूरी तरह से खो गई हूँ। मैं तुम्हारे बिना इस लाइफ के साथ क्या करूँ? तुमने मुझे यह कभी नहीं सिखाया। मृत्यु एक दिन जरुर आनी है लेकिन मैं तुम्हें जाने नहीं दे सकती हूं। मैं कभी नहीं करूँगा
अचानक हो गई मौत
जानकारी के मुताबिक मधु मारकंडे मुंबई के वाकड इलाके में केक का कारोबार करती थीं। अपनी एक दोस्त के साथ पार्टनरशिप में वे ये कारोबार चलाती थी। बीते दिन रविवार को मृतका अपनी इसी कारोबारी सहेली के साथ किराए की दुकान तलाशने के लिए गई थीं, इस दौरान उन्हें चक्कर आया था। उनकी दोस्त ने ही उन्हें प्रायवेट हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां से उसे यशवंतराव चव्हान मेमोरियल हॉस्पिटल रिफर किया गया था, यहां पहुंचते ही डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।