Oscars 2023: प्रेग्नेंट रिहाना ने ऑस्कर के मंच पर फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लूट ली महफिल

Published : Mar 13, 2023, 02:12 PM ISTUpdated : Mar 13, 2023, 02:37 PM IST
Rihanna

सार

95वें ऑस्कर अवार्ड्स लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किए गए। इस दौरान इंटरनेशनल स्टार रिहाना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं। रिहाना ने ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में परफॉर्म भी किया।  

Oscar 2023: 95वीं ऑस्कर अवार्ड्स सेरेमनी रविवार रात को लॉस एंजिलिस के डॉल्बी थिएटर में आयोजित की गई। इस दौरान हॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों ने इसमें शिरकत की। इंटरनेशनल स्टार रिहाना भी ऑस्कर के मंच पर नजर आईं। रिहाना इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और ऑस्कर अवॉर्ड्स के दौरान वो ब्लैक ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं।

ब्लैक ट्रांसपेरेंट ड्रेस में रिहाना ने किया परफॉर्म :

प्रेग्नेंट रिहाना ऑस्कर के मंच पर ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेबी फ्लॉन्ट करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स से अपने लुक को कम्प्लीट किया। रिहाना ने मार्वल्स की फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर' से अपना सिंगल 'लिफ्ट मी अप' गाया। इस गाने को ऑस्कर 2023 के लिए बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, उनका ये गाना अवॉर्ड नहीं जीत सका।

10 महीने पहले ही मां बनी थीं रिहाना :

बता दें कि रिहाना पिछले कुछ सालों से ब्वॉयफ्रेंड ASAP रॉकी को डेट कर रही हैं। रिहाना उनके पहले बच्चे की मां बन चुकी हैं और अब वो दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं। रिहाना ने 17 मई, 2022 में एक बेटे को जन्म दिया था। जन्म के कुछ दिनों बाद रिहाना ने अपने बेटे की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं।

कौन हैं रिहाना?

अब तक कई ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकीं रिहाना का असली नाम रॉबिन रिहाना फेंटी (Robyn Rihanna Fenty) है। रिहाना बारबाडोस में पैदा हुईं और वहीं पली-बढ़ीं। उनके पिता बारबाडोस के जबकि मां गुयाना की रहने वाली हैं। रिहाना का पहला एल्बम 'म्यूज़िक ऑफ द सन' 2005 में रिलीज हुआ था। रिहाना के हिट एलबम की बात करें तो इनमें Only Girl (In the World), Love the way you lie, We Found Love, Don't stop the music, Umbrella प्रमुख हैं। बता दें कि रिहाना पॉप के अलावा पॉप रॉक, डांस पॉप जैसे गाने गाती हैं।

ये भी देखें : 

ऑस्कर 2023 की 12 सबसे Worst Dress, किसी ने दिखाया बेबी बंप-कोई अजीबोगरीब कपड़ों में आया नजर

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी