Oscars 2023: ऑस्कर में छाया 'नाटू नाटू', दीपिका पादुकोण ने RRR को लेकर कही ऐसी बात, बजने लगे तालियां

ऑस्कर 2023 में भारतीयों का डंका बजा हैं। फिल्म आरआरआर (RRR) के 'नाटू नाटू' गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर मिला है। दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म और गाने की तारीफ में खूब कसीदे पढ़ें। जिसे सुनकर तालियों की गड़गड़ाहट सुनने को मिली।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) में भारतीयों का इस बार बोलबाला रहा। एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने को ऑस्कर से सम्मानित किया गया। इसे बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला। सोशल मीडिया पर ऑस्कर के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक है दीपिका पादुकोण (Deepika padukone) का वीडियो। जिसे सुनकर भारतीय को गर्व हो रहा है।

दीपिका पादुकोण फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू नाटू' गाने की ऑस्कर के मंच पर तारीफ करती दिखाई दीं। ब्लैक गाउन और डायमंड नेकलेस में वो काफी हसीन लग रही थी। उन्होंने न्यूड मेकअप किया था और बालों का बन बनाया था। 

Latest Videos

दीपिका पादुकोण ने 'आरआरआर' की तारीफ की

मंच पर जैसे ही दीपिका पादुकोण स्पीच देने आई, तालियों की गड़गड़हाट से उनका स्वागत किया गया। जब वो एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और 'नाटू नाटू' गाने की तारीफ कर रही थी तो हूंटिंग होने लगी और तालियां बजने लगी। अदाकारा को अपनी स्पीच के बीच बार-बार इसकी वजह से रुकना पड़ रहा था। उनके चेहरे पर बड़ी प्यारी मुस्कान आ रही थी।

 

 

'नाटू नाटू' का हुआ लाइव परफॉर्मेंस

ऑस्कर में राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' पर लाइव परफॉर्मेंस हुई। सिंगर काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज का धमाकेदार लाइव परफर्मेंस देखकर  डॉल्बी थिएटर में मौजूद लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं।

 

 

प्रियंका चोपड़ा ने की तारीफ

वहीं, हॉलीवुड स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा भी आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू पर लाइव परफॉर्मेंस देखकर बेहद खुश हुईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और कैप्शन में लिखा, 'अमेजिंग। आरआरआर। स्टैंडिंग ओवेशन।'

लॉस एंजिलस में आयोजित हुआ ऑस्कर

बता दें कि ऑस्कर 2023, रविवार 12 मार्च की रात अमेरिका के लॉस एंजलिस स्थित डोलबी थिएटर में आयोजित हुआ। दीपिका पादुकोण इस सेरेमनी में बतौर प्रेजेंटर नजर आईं। बता दें कि बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में कार्तिकी गॉन्जालविस और गुनीत मोंगा की इंडिया फिल्म 'The Elephant Whisperers' ने अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

और पढ़ें:

4 इंटरनेशनल सॉन्ग्स को पछाड़ 'नाटू नाटू' ने मारी ऑस्कर में बाजी, यह इतिहास रचने वाला पहला गाना बना

Oscar 2023 विनर्स लिस्ट: RRR के 'नाटू नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, 'The Elephant Whisperers' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवार्ड

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh