दीपक डोबरियाल के 10 शानदार डायलॉग्स, अच्छे-अच्छे सुपरस्टार्स पर पड़ते हैं भारी

Published : Sep 01, 2025, 02:13 PM IST

'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों में नज़र आए एक्टर दीपक डोबरियाल 50 साल के हो गए हैं। 1 सितम्बर 1975 को पौड़ी उत्तराखंड में पैदा हुए दीपक ना सिर्फ फिल्मों में शानदार एक्टिंग, बल्कि दमदार डायलॉग्स के लिए भी जाने जाते हैं। उनके 10 जबरदस्त डायलॉग्स...

PREV
110
फिल्म : तनु वेड्स मनु

आदमी है ना, वो मरने के बाद भूत बनता है...लेकिन औरत जो है, वो चुड़ैल की चुड़ैल ही रहती है। बताओ साली को...बाप सबको उठाकर वैष्णो देवी ले आया और लौंडिया कह रही है कि शादी नहीं करनी।

210
फिल्म : बागी 2

जब जंग दिल और दिमाग की हो ना मियां तो हमेशा दिल की सुनो...क्योंकि दिमाग क्या होता...दही और दिल का होता... सही।

310
फिल्म : तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

दिल्ली का आधा पॉल्युशन तो आशिकों की वजह से हो रहा है।

410
फिल्म : बागी 2

हैदराबादी सिर्फ ब्रियानी के लिए ही नहीं जाने जाते...कुर्बानी के लिए भी जाने जाते हैं।

510
फिल्म : तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

इत्ता घमंड... इत्ता घमंड… अगर हम 34 के ना होकर 26 के होते ना तो तुम्हारी तरफ देखते भी नहीं…अरे हमारी कॉलोनी के तो निक्कर वाली लड़कियों ने हमें प्रपोज किया है, तुम्हारी वजह से हमने मना कर दिया सबको।

610
फिल्म : हिंदी मीडियम

अरे भाई नाम तो बड़े काम वालों का होता है...हमारा कौनसा नाम? ढाबे पर लग छोटू...पेट निकल गया मोटू...कद बढ़ गया लंबू...सामान उठा लिया कुली...पेड़ लगाया तो माली...नहीं तो मां-बहन की गाली।

710
फिल्म : दबंग 2

अबे ओए...साले माला जपे हम और माला डालोगे तुम...बरात में आए हो क्या? 

810
फिल्म : तनु वेड्स मनु रिटर्न्स

हमने पहले ही कह दिया था कि नहीं चलेगी यह शादी...यार अरहर की दाल में अजिनोमोटो पड़ ही नहीं सकता। 

910
फिल्म : हिंदी मीडियम

गरीबी में जीना कला है...हम सिखाएंगे तुम्हे। क्योंकि हम खानदानी गरीब हैं। हमारा बाप गरीब, दादा गरीब, परदादा गरीब, उसका बाप गरीब...सब गरीब। सातों पुश्तें गरीब। ऐसा नहीं कि पहले गरीब थे, फिर अमीर हो गए, फिर गरीब हो गए। नहीं, हम शुद्ध गरीब हैं।

1010
फिल्म : हिंदी मीडियम

अरे भाई पूरा दिन तो ये बस्ती में एक्स्ट्राकुलर करते रहे हैं...अरे पढने भेज रहे हैं बच्चों को या नाच गाना करने।

Read more Photos on

Recommended Stories