अब बैडमिंटन सिखाएंगी दीपिका पादुकोण, कर दिया अपने स्कूल का ऐलान

Published : Jun 10, 2025, 12:46 PM IST
Deepika Padukone Badminton School

सार

बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण अब बैडमिंटन स्कूल खोल रही हैं! 'पादुकोण स्कूल ऑफ़ बैडमिंटन' से खेल जगत में नया कदम रखते हुए, वे अपने पिता प्रकाश पादुकोण के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देंगी।

फिल्मों में शानदार प्रदर्शन कर बॉलीवुड की क्वीन बनीं दीपिका पादुकोण ने अब स्पोर्ट के फील्ड में आगे बढ़ने का फैसला किया है। वे किसी खेल में हिस्सा नहीं ले रही हैं, बल्कि उन लोगों की मदद और गाइड करना चाहती हैं, जो बैडमिंटन के फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं। जी हां, पिता प्रकाश पादुकोण के 70वें बर्थडे पर दीपिका ने बैडमिंटन स्कूल खोलने जा रही हैं। मंगलवार (10 जून) को सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने इस बात का ऐलान किया। उनके स्कूल का नाम पादुकोण स्कूल ऑफ़ बैडमिंटन होगा। इस स्कूल की फाउंडर दीपिका पादुकोण होंगी और उनके पिता पूर्व बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण इससे एडवाइजर और मेंटर के तौर पर जुड़ेंगे।

दीपिका पादुकोण का बैडमिंटन स्कूल खोलने का ऐलान

39 साल की दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपने स्कूल का ऐलान करते हुए लिखा है, "खुद बैडमिंटन खेलते बड़े होने के नाते मैंने यह अनुभव किया है कि किस तरह यह स्पोर्ट किसी की जिंदगी को शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से आकार दे सकता है। हमें उम्मीद है कि पादुकोण स्कूल ऑफ़ बैडमिंटन (PSB) के जरिए हम सभी क्षेत्रों के लोगों में बैडमिंटन के आनंद और अनुशासन को पहुंचाने में कामयाब होंगे और एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करेंगे स्वस्थ, ज्यादा फोकस्ड और स्पोर्ट से प्रेरित होगी।"

 

 

दीपिका आगे लिखती हैं, "पापा, जो लोग आपको अच्छी तरह जानते हैं, उन्हें इस स्पोर्ट के प्रति आपके जुनून के बारे में पता है। 70 साल की उम्र में भी आपके दिमाग में खाते-पीते, सोते और सांस लेते बैडमिंटन ही होता है। और हम आपके इस जुनून को असलियत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैडमिंटन सभी के लिए। 70वां जन्मदिन मुबारक हो पापा।" इसके साथ दीपिका ने पिता प्रकाश पादुकोण संग अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फ़िल्में

दीपिका पादुकोण कई इंटरव्यू में यह खुलासा कर चुकी हैं कि वे बैडमिंटन खेलते-खेलते बड़ी हुई हैं। बाद में दीपिका मॉडलिंग में आईं और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गईं। दीपिका ने 2007 में शाहरुख़ खान स्टारर 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद वे 'रेस 2', 'ये जवानी है दीवानी' 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'गोलियों की रासलीला : राम लीला', 'हैप्पी न्यू ईयर', 'पद्मावत', 'पठान', 'कल्कि 2898 AD' और 'सिंघम अगेन' जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। उनकी अगली फिल्म AA22xA6 है, जिसे एटली कुमार निर्देशित करेंगे और अल्लू अर्जुन उनके हीरो होंगे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड