'पठान' के 'बेशरम रंग' विवाद पर पहली बार दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस वक्त क्यों कुछ नहीं कहा
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर 'पठान' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1000 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की रिलीज के बाद दीपिका ने फिल्म के 'बेशरम रंग' विवाद पर चुप्पी तोड़ दी है।
दीपिका ने इस बातचीत के दौरान स्पष्ट किया कि आखिर क्यों उन्होंने पूरे विवाद के दौरान चुप रहने का फैसला लिया। दीपिका ने स्पष्ट किया कि वे और शाहरुख़ कमिटमेंट, कड़ी मेहनत और विनम्रता को हर चीज़ से ऊपर रखते हैं। उनके मुताबिक़, वे स्पोर्ट्स बैकग्राउंड से आती हैं और इसके चलते उन्होंने संयम के बारे में में बहुत कुछ सीखा है।
27
दीपिका पादुकोण ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, "मैं हम दोनों के लिए यह कह सकती हूं कि हमें इससे निपटने का कोई और तरीका नहीं जानते थे। मुझे लगता है कि हम जैसे हैं, वैसे ही हैं। जिस तरह से हमारे परिवारों ने हमारी परवरिश की है।"
37
बकौल दीपिका, "हम सपने और अरमान लिए मुंबई अकेले ही आए थे। हम कमिटमेंट्स, कड़ी मेहनत और विनम्रता के बारे में जानते हैं और इसने हमें वह जगह दी, जहां आज हम हैं। इसमें से कुछ एक्सपीरियंस और मैच्योरिटी से आता है। हम दोनों ही एथलीट रहे हैं। मैं जानती हूं कि वे स्कूल और कॉलेज में स्पोर्ट्स खेलते थे। स्पोर्ट्स आपको बहुत संयम सिखाता है।"
47
दीपिका ने आगे शाहरुख़ खान के साथ अपनी इक्वेशन के बारे में बताया है। वे कहती हैं, "15 साल पहले उनके जैसे सुपरस्टार ने एक ऐसी न्यूकमर पर अटूट विश्वास जताया, जिसके पास ना कोई अनुभव था और ना ही वह फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती थी। मुझे बिना ऑडिशन उनके अपोजिट डबल रोल में कास्ट कर लिया गया।"
57
दीपिका कहती हैं, "हमारे रिश्ते का सबसे खूबसूरत हिस्सा यह है कि एक हाथ का थामना या गले लगना वह सबकुछ बता देता है, जो हम एक-दूसरे को पहुंचाना चाहते हैं।"
67
बता दें कि पठान की रिलीज से पहले इसके गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी, फिल्म में पाकिस्तान के महिमा मंडन और 'पठान' के टाइटल को लेकर खूब विवाद हुआ था और उस वक्त ना तो शाहरुख़ खान ने कोई रिएक्शन दिया था उर ना ही दीपिका पादुकोण इस बारे में कुछ बोली थीं।
77
बात फिल्म की करें तो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है और फिल्म की कमाई अब भी जारी है।