दीपिका पादुकोण ने 8 फिल्मों को किया रिजेक्ट, जानिए सबका BO पर कैसा रहा हाल

Published : Sep 20, 2025, 04:13 PM IST
deepika padukone

सार

Deepika Padukone ने अपने करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है। ये फिल्में बाद में हिट साबित हुईं और बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। ऐसे में आइए जानते हैं उनके बारे में..

दीपिका पादुकोण इस समय फिल्म 'कल्कि 2' से बाहर होने के बाद से काफी चर्चा में हैं। वहीं दीपिका ने अपने इतने साल के करियर में कई फिल्मों को रिजेक्ट किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी वो फिल्में हैं और इनका BO पर कैसा हाल रहा।

गंगूबाई काठियावाड़ी

साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की मुख्य भूमिका सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी, लेकिन उनके मना करने के बाद यह रोल आलिया भट्ट को मिला। आलिया ने इस भूमिका में शानदार तरीके से निभाया और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें..

'कल्कि 2' से बाहर होने के बाद दीपिका पादुकोण ने तोड़ी चुप्पी, कह दी यह बड़ी बात

जब तक है जान

साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'जब तक है जान' में लीड रोल सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था। हालांकि, उनके मना करने के बाद यह रोल कैटरीना कैफ को मिला। फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया और हिट साबित हुई।

दिल धड़कने दो

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल धड़कने दो' में लीड रोल सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था, लेकिन उनके इनकार के बाद यह भूमिका प्रियंका चोपड़ा ने निभाई। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह हिट साबित हुई।

धूम 3

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'धूम 3' की लीड भूमिका सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी, लेकिन जब उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया, तो यह रोल कैटरीना कैफ को मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

सुल्तान

साल 2016 में आई फिल्म 'सुल्तान' में लीड रोल सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था, लेकिन उनके इंकार के बाद यह भूमिका अनुष्का शर्मा को मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता दर्ज की और सुपरहिट साबित हुई।

प्रेम रतन धन पायो

साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की लीड भूमिका सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर की गई थी, लेकिन जब उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया, तो यह रोल सोनम कपूर को मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया और हिट रही।

ये भी पढ़ें..

दीपिका पादुकोण से पहले भी परेशान हुए थे मेकर्स, 2012 में भी लगा था अनप्रोफेशनल का टैग

रॉकस्टार

इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' में लीड एक्ट्रेस का रोल सबसे पहले दीपिका पादुकोण को ऑफर किया गया था, लेकिन फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर रणबीर कपूर थे, दीपिका ने इस प्रोजेक्ट को करने से इनकार कर दिया। इसके बाद यह भूमिका नरगिस फाखरी को मिली। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और सुपरहिट रही।

फास्ट एंड फ्यूरियस 7

साल 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 7' का ऑफर सबसे पहले दीपिका पादुकोण को मिला था। हालांकि, उस समय वो राम-लीला की शूटिंग में व्यस्त थीं, जिसके चलते उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी। यह फिल्म इंटरनेशनल लेवल पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo की कैंसल होती फ्लाइट्स और पैसेंजर्स के गुस्से के बीच सोनू सूद ने शेयर किया वीडियो
2025 की वो 10 सबसे लो बजट फ़िल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर लाईं कमाई की सुनामी