दीपिका पादुकोण को 'स्पिरिट' के बाद अब 'कल्कि 2' से भी बाहर कर दिया गया है। वहीं 2012 में आइ फिल्म 'रेस 2' के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था। ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
दीपिका पादुकोण के 'कल्कि 2' से बाहर होने से सभी हैरान हैं। कुछ महीने पहले ही उन्हें, संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से निकाला गया था। वहीं अब 'कल्कि 2' से बाहर होने से ऑनलाइन एक बहस छिड़ गई है कि क्या अभिनेत्री अनप्रोफेशनल हैं? जहां कई लोग उनके सपोर्ट में सामने आए हैं और कह रहे हैं कि मां बनने के बाद काम के घंटे कम करने की उनकी मांग जायज है, वहीं कुछ लोग इससे अलग राय रखते हैं। इस बीच, फिल्म निर्माता रमेश तौरानी का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया था कि कैसे दीपिका ने 'रेस 2' अचानक छोड़ दी थी। साथ ही उन्होंने दीपिका पर अनप्रोफेशनल होने का आरोप भी लगाया था।
क्या दीपिका ने की थी इस शख्स की बेइज्जती?
दीपिका पादुकोण ने 2012 में अब्बास-मस्तान की फिल्म 'रेस 2' छोड़ दी थी। कहा गया था कि दीपिका ने छह दिन की शूटिंग के बाद सेट पर आना बंद कर दिया था। एक इंटरव्यू में, फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी ने दावा किया था कि दीपिका ने बिना किसी कारण बताए सेट पर आने से इनकार कर दिया और किसी हॉलीवुड प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग शुरू कर दी थी।
रमेश तौरानी ने कहा था, ‘सबसे दुख की बात यह है कि दीपिका मुझसे 27 जनवरी को मिलने वाली थीं। फिर आखिरी समय में उन्होंने मैसेज करके बताया कि वो शूटिंग पर नहीं आ पाएंगी। साथ ही उन्होंने कहा था कि उनके मैनेजर उनकी चिंताओं को समझाएंगे और हमारे साथ काम करने का कोई रास्ता निकालेंगे। दीपिका 27 जनवरी से 31 जनवरी तक मुंबई में थीं, लेकिन उन्होंने मेरे कॉल, मैसेज या मुझसे मिलने से इनकार कर दिया। इस इंडस्ट्री में मेरे 25 सालों के करियर में, किसी भी एक्टर ने मेरी इतनी बेइज्जती नहीं की और मैं आपको बता दूं कि हमने सबसे बड़े और बेहतरीन कलाकारों के साथ भी काम किया है।’
ये भी पढ़ें..
KBC 17: खुद को गिरवी रख दूंगा.. इस शख्स की कहानी सुन दहल गया दिल-बिग बी भी सुन्न
Jolly LLB 3 Review: कॉमेडी-इमोशन का जबरदस्त कॉम्बो है फिल्म, क्लाइमैक्स में सबसे बड़ा सस्पेंस
क्यों हुई थी दीपिका पादुकोण की AMPTPP और CINTAA में शिकायत दर्ज?
रमेश तौरानी ने कहा था, 'फिर जब दीपिका भारत लौटीं, तो उन्होंने इस मामले को सुलझाने की कोशिश की और 'कॉकटेल' के सेट पर मुझसे मुलाकात की, लेकिन उनके चहरे पर जरा भी पछतावा नहीं दिखा। हमने उन्हें ऐसा न करने के लिए मनाने की हर संभव कोशिश की। मैंने दीपिका के साथ सारे मामला सुलझाने की पूरी कोशिश की। दुर्भाग्य से, वो मानने को तैयार नहीं थीं और हमें, हमारे कलाकारों और हमारे वरिष्ठ निर्देशकों को हुई भारी असुविधा के लिए उन्हें जरा भी पछतावा नहीं दिखाया। इसके बाद, मेरे पास उनके खिलाफ AMPTPP और CINTAA में शिकायत दर्ज कराने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा। मैं उनके इस व्यवहार से बहुत दुखी हूं।' रेस 2 के निर्माताओं द्वारा CINTAA में शिकायत दर्ज कराने के बाद, दीपिका कुछ दिनों बाद नई शर्तों के साथ फिल्म में लौट आईं। फिल्म में सैफ अली खान, अनिल कपूर और अमीषा पटेल भी मुख्य भूमिकाओं में थे।
