1.सपना दीदी
विशाल भारद्वाज ने यह फिल्म अनाउंस की थी। दीपिका पादुकोण इस फिल्म में मुंबई की माफिया क्वीन बनने वाली थीं, जो अर्जुन उस्तरा द्वारा ट्रेंड की गई लेडी डॉन थी। इरफ़ान खान फिल्म में दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आते। लेकिन आर्थिक कारणों से यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई।