
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 'कल्कि 2' से बाहर होने के बाद से सुर्खियों में हैं। वहीं अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस फ्रैंचाइजी को छोड़ने से पहले सीक्वल की लगभग 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी। कहा जा रहा है कि कहीं न कहीं दीपिका को ऐसा लग रहा था कि उनकी सैलरी बढ़ा दी जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
'कल्कि 2898 एडी 2' के प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'दीपिका पादुकोण की सैलरी बढ़ाने की मांग 25% से भी ज्यादा थी। उन्हें इस बात का विश्वास था कि फिल्म में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है। मगर जब उनके मैनेजमेंट ने बातचीत शुरू की तो चीजें बदल गईं। दीपिका सीक्वल और उनके लिए बनाए गए दमदार किरदार से पूरी तरह वाकिफ थीं। दरअसल, उन्होंने पहले पार्ट की शूटिंग के दौरान ही दूसरे पार्ट की लगभग 20 दिन की शूटिंग कर ली थी, जिसकी पुष्टि खुद निर्देशक नाग अश्विन ने कई मीडिया इंटरव्यू में की थी। अगले पार्ट के लिए उनका शेड्यूल आपसी सहमति से तय होना था, इसलिए तारीखों के टकराव के दावे में कोई दम नहीं है।' आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका ने अपनी फीस में 25% की बढ़ोतरी और 7 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी। सूत्रों का कहना है कि फिल्ममेकर्स ने दीपिका से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन वो अपनी शर्तों पर अड़ी रहीं। ऐसे में मेकर्स ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
ये भी पढ़ें..
नंदमुरी बालकृष्ण ने बताई अखंड 2 की रिलीज डेट, BO पर होगी इस बॉलीवुड हीरो से टक्कर
2017 से 2025 में आई पवन कल्याण की 6 फिल्में, 4 हुईं 100 करोड़ी, इतनी रही सुपरफ्लॉप
दीपिका ने नाग अश्विन की साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में काम किया था। इस फिल्म में दीपिका के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, कमल हासन, प्रभास और दिशा पटानी लीड रोल में थे। ऐसे में इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 1100 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दीपिका के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो वो एटली की अपकमिंग फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ दिखाई देंगी। यह अल्लू अर्जुन के साथ उनकी पहली और एटली के साथ दूसरी फिल्म होगी। इसके अलावा वो शाहरुख खान, सुहाना खान और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'किंग' में भी दिखाई देंगी।