मैं जल्दी ही पापा बनूंगा... 59 साल के कुंवारे सलमान खान ने किया बड़ा खुलासा

Published : Sep 25, 2025, 11:36 AM IST
Salman Khan On Kids

सार

Salman Khan Confession: सलमान खान ने अपने रिलेशनशिप्स पर खुलकर बात कीऔर बताया कि वे जल्द ही पिता बनने की ख्वाहिश पूरी करना चाहते हैं। उन्होंने अपनी असफल रिलेशनशिप्स के लिए खुद को जिम्मेदार माना है और कहा कि जीवन में बच्चे जरूर होंगे।

Salman Khan On His Relationships: सलमान खान की मानें तो उन्होंने शादी भले ही नहीं की है, लेकिन वे पापा बनना चाहते हैं। वे तो यह तक कहते हैं कि जल्दी ही वे अपनी यह ख्वाहिश पूरी कर लेंगे। 59 साल के सलमान खान ने यह खुलासा हाल ही में उस वक्त किया, जब वे काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' पर पहुंचे थे। उनके साथ आमिर खान भी शो पर मौजूद थे। इस दौरान दोनों स्टार्स ने ना सिर्फ यह बताया कि उनकी दोस्ती कैसे हुई, बल्कि अपनी निजी लाइफ से जुड़े कुछ रोचक खुलासे भी किए।

सलमान खान ने की रिलेशनशिप्स पर बात

सलमान खान ने काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो पर अपने पुराने रिलेशनशिप्स पर बात की और जोर दिया कि पार्टनर्स को साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए। वे कहते हैं, "जब एक पार्टनर दूसरे पार्टनर से ज़्यादा आगे बढ़ जाता है तो उनके बीच मतभेद शुरू हो जाते हैं। तब असुरक्षा की भावना घर कर लेती है। इसलिए उन्हें साथ-साथ आगे बढ़ना चाहिए। दोनों को एक-दूसरे का बोझ कम करना चाहिए।"

इसे भी पढ़ें : सलमान खान ने शुरू की 'बैटल ऑफ़ गलवान' की शूटिंग, फर्स्ट लुक सामने आते ही हुआ वायरल

सलमान खान के ब्रेकअप्स के लिए कौन जिम्मेदार?

इस दौरान सलमान खान से उनके रिश्तों के असफलता के बारे में बात की गई तो उन्होंने खुद को दोष दिया और कहा, "यार नहीं जमा तो नहीं जमा। अगर किसी को दोष देना ही है तो मैं खुद को दोष देता हूं।" इस दौरान सलमान ने पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा, "एक दिन मेरे बच्चे ज़रूर होंगे। जल्दी ही। बस इतना है कि आखिर में बच्चे तो होंगे ही। देखते हैं आगे क्या होता है।"

आमिर खान के दोस्त कैसे बने सलमान खान?

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में आमिर खान ने सलमान खान से दोस्ती पर बात की और बताया कि जब वे अपनी पहली पत्नी रीना के साथ तलाक के दर्द से गुजर रहे थे, तब सलमान पहली बार उनके घर आए थे। आमिर कहते हैं, "जब मैं मेरी पहली पत्नी रीना से तलाक से जूझ रहा था, तब सलमान पहली बार मेरे घर आए। उस दिन से हमारी दोस्ती मजबूत होती गई। उससे पहले मैं सलमान को लेकर सोचता था कि वे वक्त के पाबंद नहीं थे। खासकर 'अंदाज़ अपना अपना' की शूटिंग के दौरान, जिसके चलते हमारे बीच दिक्कतें हुईं।" आमिर ने आगे कहा, "मैं एक बात कहना चाहता हूं कि पहले मैं सलमान को लेकर जजमेंटल था। मैं बेहद सख्त था।"

आमिर खान और सलमान खान ने 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में साथ काम किया था। राजकुमार संतोषी के निर्देशन वाली यह फिल्म उस वक्त फ्लॉप साबित हुई थी। लेकिन आज इसे बॉलीवुड की कल्ट कॉमेडी फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म में करिश्मा कपूर, रवीना टंडन, परेश रावल, शहजाद खान, शक्ति कपूर और वीजू खोटे जैसे कलाकार भी नज़र आए थे।

FAQs

क्या सलमान खान बनना चाहते हैं पापा?

जी हां, सलमान खान ने ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में यह ख्वाहिश जाहिर की?

सलमान खान और आमिर खान की दोस्ती कब हुई?

जब आमिर खान पहली पत्नी रीना से तलाक के दर्द से गुजर रहे थे, तब सलमान पहली बार उनके घर गए थे। तभी से दोनों अच्छे दोस्त हैं?

सलमान खान-आमिर खान ने किस फिल्म में किया काम?

सलमान खान और आमिर खान ने 1994 में रिलीज हुई ‘अंदाज़ अपना अपना’ में साथ काम किया था, जो फ्लॉप रही थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सोनाक्षी सिन्हा की महाडिजास्टर फिल्म जटाधारा आई OTT पर, इस प्लेटफॉर्म पर देखें
Dhurandhar 2 Release Date: जानिए कब रिलीज होगी रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2'