कैटरीना कैफ-विक्की कौशल के पेरेंट्स बनने की खबर सुनकर अक्षय कुमार ने कपल के सामने रख दी ये खास डिमांड

Published : Sep 24, 2025, 07:16 PM IST
Katrina Kaif Pregnancy

सार

Katrina Kaif Pregnancy: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। बधाइयों के बीच अक्षय कुमार ने खास मैसेज दिया और नन्हे मेहमान के लिए एक प्यारी सी रिक्वेस्ट की।

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस खबर को सुनकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बधाई दे रहे हैं। वहीं इस बीच अक्षय कुमार ने भी अपनी 'नमस्ते लंदन' की को-एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की पर ढेर सारा प्यार बरसाया है। साथ ही उन्होंने नन्हे मेहमान के लिए एक खास रिक्वेस्ट भी की है।

अक्षय कुमार ने की कैटरीना-विक्की से ये खास रिक्वेस्ट

अक्षय कुमार ने कैटरीना की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट पोस्ट के कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं दीं और साथ ही एक खास डिमांड भी की। उन्होंने लिखा, 'कैटरीना और विक्की, आपके लिए बहुत खुश हूं। आपको जानकर, मैं कह सकता हूं कि आप दोनों सबसे अच्छे पेरेंट्स बनेंगे। बस बेबी को इंग्लिश और पंजाबी दोनों बराबर सिखाना, ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद। जय महादेव।'

अक्षय ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, 'मेरी फेवरेट हीरोइन कैटरीना कैफ हैं।' आपको बता दें अक्षय और कैटरीना ने आठ बॉलीवुड फिल्मों में साथ काम किया है, जैसे 'हमको दीवाना कर गए' (2006), 'नमस्ते लंदन' (2007), 'वेलकम' (2007), 'सिंह इज किंग' (2008), 'ब्लू' (2009), 'दे दना दन' (2009), 'तीस मार खां' (2010), और 'सूर्यवंशी' (2021)।

ये भी पढ़ें..

विक्की कौशल 5 मूवी के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, देखें अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट

कैटरीना कैफ ने 7 मूवी को रिजेक्ट कर मारी अपने पैर में कुल्हाड़ी, दीपिका-प्रियंका की चमक गई थी किस्मत

कैटरीना कैफ-विक्की कौशल ने ऐसे की थी प्रेग्नेंसी की घोषणा

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। इस फोटो में कैटरीना व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल उनके बेबी बंप को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमारी जिंदगी का बेस्ट चैप्टर शुरू करने की शुरुआत हो रही है। दिल खुशी और आभार से भरा है।' उनके इस पोस्ट को देखने के बाद सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं। कैटरीना और विक्की ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित फोर्ट बरवारा स्थित सिक्स सेंसेस रिसॉर्ट में ग्रैंड वेडिंग की थी। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office Day 8: रणवीर सिंह की मूवी ने की ताबड़तोड़ कमाई, देखें टोटल कलेक्शन
रणवीर सिंह की धुंरधर के आगे कपिल शर्मा की Kis Kisko Pyaar Karoon 2 हुई बेदम, कमाए इतने करोड़