विक्की कौशल 5 मूवी के रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर करेंगे राज, देखें अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट

Published : Sep 24, 2025, 05:51 PM IST
Vicky Kaushal

सार

Vicky Kaushal Movies: विक्की कौशल जल्द ही 'लव एंड वॉर' जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आएंगे। फैंस इन धांसू प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए देखते हैं विक्की की अपमकिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट..

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की है। इस फोटो में कैटरीना व्हाइट कलर की स्लीवलेस ड्रेस में नजर आ रही हैं। वहीं विक्की कौशल उनके बेबी बंप को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। 37 साल के विक्की ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है। ऐसे में आइए उनकी अपकमिंग फिल्मों की पूरी लिस्ट देखते हैं।

विक्की कौशल किन फिल्मों में आएंगे नजर

लव एंड वॉर
विक्की कौशल जल्द ही फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आने वाले हैं। इसकी शूटिंग इस समय चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म साल 2026 में रिलीज हो गी। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ-साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें..

मां बनने वाली हैं कैटरीना कैफ, जानें कैसे अनाउंस की पति विक्की कौशल के साथ प्रेग्नेंसी

लाहौर 1947
विक्की कौशल फिल्म 'लाहौर 1947' में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। उनके अलावा इस फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं।

महावतार एन एपिक सागा
विक्की कौशल अपकमिंग फिल्म 'महावतार एन एपिक सागा' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म में वो भगवान परशुराम के किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि, यह फिल्म कब रिलीज होगी। इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

द इम्मोर्टल अश्वत्थामा
विक्की कौशल 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में भी लीड रोल में नजर आएंगे। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म को क्रिएटिव मतभेदों के कारण रोक दिया गया था। ऐसे में यह फिल्म कब रिलीज होगी, इसपर अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें..

कैटरीना कैफ ने 7 मूवी को रिजेक्ट कर मारी अपने पैर में कुल्हाड़ी, दीपिका-प्रियंका की चमक गई थी किस्मत

धर्मा प्रोडक्शन की अनटाइटल्ड फिल्म
फिल्ममेकर करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म 'तख्त' में विक्की कौशल नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। वहीं इस फिल्म के टाइटल का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Box Office: रणवीर सिंह की फिल्म ने की ताबड़तोड़ कमाई, 5वें दिन किया इतना बिजनेस
धुरंधर 2-टॉक्सिक संग धमाल 4 रिलीज करने से घबराए अजय देवगन, पोस्टपोन कर बताई नई डेट